मुंबई : ऋषि कपूर की आगामी फिल्म 'झूठा कहीं का' का नया गाना रिलीज हुआ है. जिसके बोल हैं 'मुंडे दा कैरेक्टर.' इस गाने में अभिनेता सनी सिंह के साथ ऋषि कपूर शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि वेटरन एक्टर ऋषि कपूर झूठा कहीं का फ़िल्म से जल्द बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. यह फ़िल्म ऋषि कपूर ने अमेरिका इलाज के लिए जाने से पहले की शूट कर ली थी. ऋषि ने इस फ़िल्म का ट्रेलर शेयर करने के साथ एक बेहद दिलचस्प राज़ भी खोला है.
'झूठा कहीं का' फ़िल्म को समीप कांग ने निर्देशित किया है. फ़िल्म में ऋषि के साथ जिम्मी शेरगिल, ओमकार कपूर और सनी कौशल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. फ़िल्म 19 जुलाई को रिलीज़ हो रही है. ऋषि कपूर की झूठा कहीं का 1979 में रिलीज़ हुई थी, जिसे रवि टंडन ने डायरेक्ट किया था. इस फ़िल्म में नीतू सिंह के साथ वो ख़ुद लीड रोल में थे. ऋषि कपूर के अच्छे दोस्त राकेश रोशन भी अहम भूमिका में थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">