ETV Bharat / sitara

मुंबई सागा फर्स्ट पोस्टर रिलीज, जॉन का धासूं गैंगस्टर लुक आया नजर - जॉन का धासूं गैंगस्टर लुक

निर्देशक संजय गुप्ता ने अपनी आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म मुंबई सागा का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में जॉन गैंगस्टर लुक में कमाल लग रहे हैं.

ETVbharat
मुंबई सागा में जॉन अब्राहम का गैंगस्टर लुक रिलीज
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:18 PM IST

मुंबईः अभिनेता जॉन अब्राहम ने आने वाली फिल्म मुंबई सागा में धांसू गैंगस्टर लुक अपनाया है. निर्देशक संजय गुप्ता ने जॉन के कैरेक्टर की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.

निर्देशक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, मुंबई सागा से मेरे फेवरेट मोमेंट्स में से एक. और बिलकुल, मिस्टर अब्राहम ने सबसे बेस्ट किया है.

फोटो में जॉन का धासूं गैंगस्टर लुक नजर आ रहा है, वह कुर्सी पर बैठे हुए हैं और एक टांग पर दूसरी टांग रखी हुई. उनका सीरियस और इंटेंस लुक कैरेक्टर के मूड से बिलकुल मिलता है.

ग्रे कुर्ते और वाइट पजामा के साथ अभिनेता ने ब्लैक चप्पल पहनी है. सोने की चेन, अंगूठी और माथे पर बड़ा सा टीका उनके लुक को और शानदार बनाते हैं.

पढ़ें- बिग बॉस 13 : दीपिका ने सलमान से कहा- अमिताभ नहीं, सारा से सीखा नमस्ते का अंदाज

मुंबई सागा की कहानी 80 और 90 के दशक को ध्यान में रखकर लिखी गई है. इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे बॉम्बे बना मुंबई और मिल बंद होकर मॉल में तब्दील हुए.

मुंबई सागा से पहले, जॉन अब्राहम ने संजय गुप्ता की 2013 में रिलीज हुई फिल्म शूटआउट एट वडाला में भी मन्या सुर्वे नामक गैंगस्टर का कैरेक्टर किया था. वह 2007 में रिलीज हुई शूटआउट एट लोखंडवाला का प्रीक्वल थी.

जॉन के अलावा फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, इमरान हाश्मी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, अमोल गुप्ते, शरमन जोशी, समीर सोनी और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

मुंबईः अभिनेता जॉन अब्राहम ने आने वाली फिल्म मुंबई सागा में धांसू गैंगस्टर लुक अपनाया है. निर्देशक संजय गुप्ता ने जॉन के कैरेक्टर की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.

निर्देशक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, मुंबई सागा से मेरे फेवरेट मोमेंट्स में से एक. और बिलकुल, मिस्टर अब्राहम ने सबसे बेस्ट किया है.

फोटो में जॉन का धासूं गैंगस्टर लुक नजर आ रहा है, वह कुर्सी पर बैठे हुए हैं और एक टांग पर दूसरी टांग रखी हुई. उनका सीरियस और इंटेंस लुक कैरेक्टर के मूड से बिलकुल मिलता है.

ग्रे कुर्ते और वाइट पजामा के साथ अभिनेता ने ब्लैक चप्पल पहनी है. सोने की चेन, अंगूठी और माथे पर बड़ा सा टीका उनके लुक को और शानदार बनाते हैं.

पढ़ें- बिग बॉस 13 : दीपिका ने सलमान से कहा- अमिताभ नहीं, सारा से सीखा नमस्ते का अंदाज

मुंबई सागा की कहानी 80 और 90 के दशक को ध्यान में रखकर लिखी गई है. इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे बॉम्बे बना मुंबई और मिल बंद होकर मॉल में तब्दील हुए.

मुंबई सागा से पहले, जॉन अब्राहम ने संजय गुप्ता की 2013 में रिलीज हुई फिल्म शूटआउट एट वडाला में भी मन्या सुर्वे नामक गैंगस्टर का कैरेक्टर किया था. वह 2007 में रिलीज हुई शूटआउट एट लोखंडवाला का प्रीक्वल थी.

जॉन के अलावा फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, इमरान हाश्मी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, अमोल गुप्ते, शरमन जोशी, समीर सोनी और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
Intro:Body:

मुंबई सागा फर्स्ट पोस्टर रिलीज, जॉन का धासूं गैंगस्टर लुक आया नजर



निर्देशक संजय गुप्ता ने अपनी आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म मुंबई सागा का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में जॉन गैंगस्टर लुक में कमाल लग रहे हैं.



मुंबईः अभिनेता जॉन अब्राहम ने आने वाली फिल्म मुंबई सागा में धांसू गैंगस्टर लुक अपनाया है. निर्देशक संजय गुप्ता ने जॉन के कैरेक्टर की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.

निर्देशक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, मुंबई सागा से मेरे फेवरेट मोमेंट्स में से एक. और बिलकुल, मिस्टर अब्राहम ने सबसे बेस्ट किया है.

फोटो में जॉन का धासूं गैंगस्टर लुक नजर आ रहा है, वह कुर्सी पर बैठे हुए हैं और एक टांग पर दूसरी टांग रखी हुई. उनका सीरियस और इंटेंस लुक कैरेक्टर के मूड से बिलकुल मिलता है.

ग्रे कुर्ते और वाइट पजामा के साथ अभिनेता ने ब्लैक चप्पल पहनी है. सोने की चेन, अंगूठी और माथे पर बड़ा सा टीका उनके लुक को और शानदार बनाते हैं.

मुंबई सागा की कहानी 80 और 90 के दशक को ध्यान में रखकर लिखी गई है. इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे बॉम्बे बना मुंबई और मिल बंद होकर मॉल में तब्दील हुए.

मुंबई सागा से पहले, जॉन अब्राहम ने संजय गुप्ता की 2013 में रिलीज हुई फिल्म शूटआउट एट वडाला में भी मन्या सुर्वे नामक गैंगस्टर का कैरेक्टर किया था. वह 2007 में रिलीज हुई शूटआउट एट लोखंडवाला का प्रीक्वल थी.

जॉन के अलावा फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, इमरान हाश्मी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, अमोल गुप्ते, शरमन जोशी, समीर सोनी और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.