मुंबईः देश के पहले सुपरहीरो 'शक्तिमान' के रुप में मशहूर मुकेश खन्ना ने हाल ही में 'महाभारत' और 'रामायण' के दोबारा प्रसारण पर बोलते हुए अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर कटाक्ष किया.
उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए दोबारा प्रसारित किया जा रहा है जिन्होंने इसे पहले नहीं देखा है.
गौरतलब है कि डीडी पर प्रसारित होने वाले मोस्ट पॉपुलर टीवी धारावाहिक 'महाभारत' में अभिनेता ने भी भीष्म पितामह का अहम रोल निभाया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बीआर चोपड़ा के 'महाभारत' को 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान दोबारा डीडी नेशनल पर प्रसारित करने का फैसला लिया गया है.
इस बारे में मुकेश खन्ना ने कहा, 'मुझे लगता है कि दोबारा प्रसारण कई लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जिन्होंने पहले शो नहीं देखा था. इससे सोनाक्षी सिन्हा जैसे लोगों को भी मदद मिलेगी जिन्हें हमारे पौराणिक गाथाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उनके जैसे लोग नहीं जानते कि हनुमान ने किसे संजीवनी दी थी. एक वीडियो है जो वायरल हो रहा है. जहां कुछ लड़कों से पूछा गया कि कंस किसके मामा थे और वे जवाब देने से डर गए. कुछ ने कहा कि दुर्योधन, दूसरों ने कुछ और कहा. उन्हें पौराणिक कथाओं के बारे में पता नहीं है.
मुकेश ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही.
बता दें कि बीते साल ही सोनाक्षी को लेकर ट्रोल का सिलसिला तब चल पड़ा था जब अभिनेत्री टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पती' में 'रामायण' से जुड़े आसान से सवाल का जवाब देने में चूक गई थीं.
वह यह नहीं बता पाई थीं कि हनुमान किसके लिए 'संजीवनी' बूटी लाए थे.
-
Shame on you #sonakshisinha 😡 pic.twitter.com/BXTvvt6RZn
— Thakur Sunny Singh (@SunnySi69768462) September 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Shame on you #sonakshisinha 😡 pic.twitter.com/BXTvvt6RZn
— Thakur Sunny Singh (@SunnySi69768462) September 21, 2019Shame on you #sonakshisinha 😡 pic.twitter.com/BXTvvt6RZn
— Thakur Sunny Singh (@SunnySi69768462) September 21, 2019
मुकेश ने आगे कहा है, 'रामायण और महाभारत के अलावा बुनियाद, देख भाई देख, नुक्कड़ का उदाहरण लें. ये शो पौराणिक कथाओं से संबंधित नहीं है लेकिन यहां उनके पास अच्छा कंटेंट था. कहानी को देखो, बनाने का ढंग, प्रदर्शन, सभी अब भी ताजा लगते हैं. लेकिन आज किसी के पास देखने का समय नहीं है. पहले यह टेस्ट मैचों के बारे में था फिर उन्होंने 50 ओवर खेलना शुरू किया और अब उन्होंने इसे कम कर दिया और 20-20 खेलना शुरू कर दिया. अब हम बहुत दूर नहीं हैं जब नतीजे तय होंगे कि टॉस किसने जीता. इसलिए मुझे लगता है कि सास बहू सागा ने टीवी देखने वाली पीढ़ी को नष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. टीवी पर अच्छी सामग्री की कमी है.'
पढ़ें- दूरदर्शन पर लौट रहा है 90 के दशक के बच्चों का फेवरेट सुपरहीरो 'शक्तिमान'
'महाभारत' और 'रामायण' के साथ-साथ डीडी ने 'सर्कस', 'ब्योमकेश बख्शी', 'शक्तिमान' और 'चाणक्य' जैसे क्लासिक धारावाहिकों को भी दोबारा प्रसारित करने का फैसला किया है.