ETV Bharat / sitara

मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी पर किया तंज, बोले- 'ऐसों के लिए हुआ रामायण-महाभारत का दोबारा प्रसारण'

'महाभारत' में भीष्म पितामह बने सुप्रसिद्ध 'शक्तिमान' उर्फ मुकेश खन्ना ने 'रामायण' और 'महाभारत' के दोबारा प्रसारण पर बोलते हुए अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर तंज किया और कहा कि यह 'ऐसे लोगों के लिए प्रसारित किया गया है जिन्हें पौराणिक गाथाओं की जानकारी नहीं है.'

ETVbharat
मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी पर किया तंज, बोले- 'ऐसों के लिए हुआ रामायण-महाभारत का दोबारा प्रसारण'
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 11:18 PM IST

मुंबईः देश के पहले सुपरहीरो 'शक्तिमान' के रुप में मशहूर मुकेश खन्ना ने हाल ही में 'महाभारत' और 'रामायण' के दोबारा प्रसारण पर बोलते हुए अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर कटाक्ष किया.

उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए दोबारा प्रसारित किया जा रहा है जिन्होंने इसे पहले नहीं देखा है.

गौरतलब है कि डीडी पर प्रसारित होने वाले मोस्ट पॉपुलर टीवी धारावाहिक 'महाभारत' में अभिनेता ने भी भीष्म पितामह का अहम रोल निभाया था.

बीआर चोपड़ा के 'महाभारत' को 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान दोबारा डीडी नेशनल पर प्रसारित करने का फैसला लिया गया है.

इस बारे में मुकेश खन्ना ने कहा, 'मुझे लगता है कि दोबारा प्रसारण कई लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जिन्होंने पहले शो नहीं देखा था. इससे सोनाक्षी सिन्हा जैसे लोगों को भी मदद मिलेगी जिन्हें हमारे पौराणिक गाथाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उनके जैसे लोग नहीं जानते कि हनुमान ने किसे संजीवनी दी थी. एक वीडियो है जो वायरल हो रहा है. जहां कुछ लड़कों से पूछा गया कि कंस किसके मामा थे और वे जवाब देने से डर गए. कुछ ने कहा कि दुर्योधन, दूसरों ने कुछ और कहा. उन्हें पौराणिक कथाओं के बारे में पता नहीं है.

मुकेश ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही.

बता दें कि बीते साल ही सोनाक्षी को लेकर ट्रोल का सिलसिला तब चल पड़ा था जब अभिनेत्री टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पती' में 'रामायण' से जुड़े आसान से सवाल का जवाब देने में चूक गई थीं.

वह यह नहीं बता पाई थीं कि हनुमान किसके लिए 'संजीवनी' बूटी लाए थे.

मुकेश ने आगे कहा है, 'रामायण और महाभारत के अलावा बुनियाद, देख भाई देख, नुक्कड़ का उदाहरण लें. ये शो पौराणिक कथाओं से संबंधित नहीं है लेकिन यहां उनके पास अच्छा कंटेंट था. कहानी को देखो, बनाने का ढंग, प्रदर्शन, सभी अब भी ताजा लगते हैं. लेकिन आज किसी के पास देखने का समय नहीं है. पहले यह टेस्ट मैचों के बारे में था फिर उन्होंने 50 ओवर खेलना शुरू किया और अब उन्होंने इसे कम कर दिया और 20-20 खेलना शुरू कर दिया. अब हम बहुत दूर नहीं हैं जब नतीजे तय होंगे कि टॉस किसने जीता. इसलिए मुझे लगता है कि सास बहू सागा ने टीवी देखने वाली पीढ़ी को नष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. टीवी पर अच्छी सामग्री की कमी है.'

पढ़ें- दूरदर्शन पर लौट रहा है 90 के दशक के बच्चों का फेवरेट सुपरहीरो 'शक्तिमान'

'महाभारत' और 'रामायण' के साथ-साथ डीडी ने 'सर्कस', 'ब्योमकेश बख्शी', 'शक्तिमान' और 'चाणक्य' जैसे क्लासिक धारावाहिकों को भी दोबारा प्रसारित करने का फैसला किया है.

मुंबईः देश के पहले सुपरहीरो 'शक्तिमान' के रुप में मशहूर मुकेश खन्ना ने हाल ही में 'महाभारत' और 'रामायण' के दोबारा प्रसारण पर बोलते हुए अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर कटाक्ष किया.

उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए दोबारा प्रसारित किया जा रहा है जिन्होंने इसे पहले नहीं देखा है.

गौरतलब है कि डीडी पर प्रसारित होने वाले मोस्ट पॉपुलर टीवी धारावाहिक 'महाभारत' में अभिनेता ने भी भीष्म पितामह का अहम रोल निभाया था.

बीआर चोपड़ा के 'महाभारत' को 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान दोबारा डीडी नेशनल पर प्रसारित करने का फैसला लिया गया है.

इस बारे में मुकेश खन्ना ने कहा, 'मुझे लगता है कि दोबारा प्रसारण कई लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जिन्होंने पहले शो नहीं देखा था. इससे सोनाक्षी सिन्हा जैसे लोगों को भी मदद मिलेगी जिन्हें हमारे पौराणिक गाथाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उनके जैसे लोग नहीं जानते कि हनुमान ने किसे संजीवनी दी थी. एक वीडियो है जो वायरल हो रहा है. जहां कुछ लड़कों से पूछा गया कि कंस किसके मामा थे और वे जवाब देने से डर गए. कुछ ने कहा कि दुर्योधन, दूसरों ने कुछ और कहा. उन्हें पौराणिक कथाओं के बारे में पता नहीं है.

मुकेश ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही.

बता दें कि बीते साल ही सोनाक्षी को लेकर ट्रोल का सिलसिला तब चल पड़ा था जब अभिनेत्री टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पती' में 'रामायण' से जुड़े आसान से सवाल का जवाब देने में चूक गई थीं.

वह यह नहीं बता पाई थीं कि हनुमान किसके लिए 'संजीवनी' बूटी लाए थे.

मुकेश ने आगे कहा है, 'रामायण और महाभारत के अलावा बुनियाद, देख भाई देख, नुक्कड़ का उदाहरण लें. ये शो पौराणिक कथाओं से संबंधित नहीं है लेकिन यहां उनके पास अच्छा कंटेंट था. कहानी को देखो, बनाने का ढंग, प्रदर्शन, सभी अब भी ताजा लगते हैं. लेकिन आज किसी के पास देखने का समय नहीं है. पहले यह टेस्ट मैचों के बारे में था फिर उन्होंने 50 ओवर खेलना शुरू किया और अब उन्होंने इसे कम कर दिया और 20-20 खेलना शुरू कर दिया. अब हम बहुत दूर नहीं हैं जब नतीजे तय होंगे कि टॉस किसने जीता. इसलिए मुझे लगता है कि सास बहू सागा ने टीवी देखने वाली पीढ़ी को नष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. टीवी पर अच्छी सामग्री की कमी है.'

पढ़ें- दूरदर्शन पर लौट रहा है 90 के दशक के बच्चों का फेवरेट सुपरहीरो 'शक्तिमान'

'महाभारत' और 'रामायण' के साथ-साथ डीडी ने 'सर्कस', 'ब्योमकेश बख्शी', 'शक्तिमान' और 'चाणक्य' जैसे क्लासिक धारावाहिकों को भी दोबारा प्रसारित करने का फैसला किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.