मुंबई: हाल ही में 'सुपर 30' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर फिल्मकार करण जौहर की 'घोस्ट स्टोरीज' में नजर आएंगी.
मृणाल ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रशंसकों के साथ इस खबर को साझा किया.
अभिनेत्री ने एक क्लैपरबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "यह सच में बहुत खास है..आपका शुक्रिया करण जौहर."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
read more: तख्त ने करण जौहर को किया नर्वस, जानिए क्यों!
वह नेटफ्लिक्स के 'बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग' में भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी.
गौरतलब है कि 'घोस्ट स्टोरीज़' करण, ज़ोया अख्तर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित चार लघु फ़िल्मों का संकलन है. यह तीसरी बार है जब चौकड़ी एंथोलॉजी परियोजना पर सहयोग कर रही है.
उन्होंने पहले 2013 की फिल्म, 'बॉम्बे टॉकीज', और 2018 नेटफ्लिक्स फिल्म, 'लस्ट स्टोरीज' का सह-निर्देशन किया था.