ETV Bharat / sitara

'पंगा' में जावेद अख्तर के गीत को गाकर खुश हैं मोहन कन्नन

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की हालिया स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'पंगा' में हिट ट्रैक 'वही है रास्ते' गा चुके सिंगर मोहन कन्नन ने कंपोजर्स शंकर-एहसान-लॉय के म्यूजिक पर जावेद अख्तर के गीत को गाने की खुशी जाहिर की.

ETVbharat
'पंगा' में जावेद अख्तर के गीत को गाकर खुश हैं मोहन कन्नन
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 9:47 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:03 PM IST

मुंबई: गायक मोहन कान्नन ने हाल ही में कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'पंगा' का गाना 'वही है रास्ते' को असीस कौर के साथ मिलकर गाया है. उनका कहना है कि शंकर-एहसान-लॉय जैसे कंपोजर्स और जावेद अख्तर जैसे गीतकार ने उनके अंदर के बेस्ट सिंगर को बाहर लाने में मदद की है.

गायक ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं जब भी सुनता हूं कि मुझे शंकर-एहसान-लॉय की कंपोजिशन के लिए गाना गाना है, तो मुझे लगता है कि वे शंकर की आवाज को क्यों बदलना चाह रहे हैं? मैंने यही बात 'लंदन ड्रीम्स' का गाना 'खानाबदोश' की रिकॉर्डिग के वक्त शंकर से भी कही थी. वह पहला गाना था, जिसे मैंने सालों पहले उनके लिए गाया था. उनका रिएक्शन ऐसा था कि उन्होंने मेरी ओर कठोर नजरों से देखा और कहा 'ओके, अब गाना गाओ'.'

पढ़ें- 'सत्यमेव जयते 2' में जॉन अब्राहम निभाएंगे ट्रिपल रोल?

सिंगर ने आगे कहा, 'वही है रास्ते' भी अलग नहीं है, लेकिन इस बार मैंने सीख लिया है कि मुझे वही सवाल दोबारा नहीं पूछना है. शंकर के साथ डबिंग करना हमेशा बेहतर रहा है, वह मेरे अंदर से ऐसी चीजें बाहर ले आते हैं कि मुझे अहसास ही नहीं होता है कि इसे मैंने किया है. इस बार बोनस यह था कि डब किए जाने के दौरान जावेद अख्तर साहब भी साथ थे.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

24 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'पंगा' में कंगना के अलावा जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता, मेघा बर्मन और राजेश तैलंग ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: गायक मोहन कान्नन ने हाल ही में कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'पंगा' का गाना 'वही है रास्ते' को असीस कौर के साथ मिलकर गाया है. उनका कहना है कि शंकर-एहसान-लॉय जैसे कंपोजर्स और जावेद अख्तर जैसे गीतकार ने उनके अंदर के बेस्ट सिंगर को बाहर लाने में मदद की है.

गायक ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं जब भी सुनता हूं कि मुझे शंकर-एहसान-लॉय की कंपोजिशन के लिए गाना गाना है, तो मुझे लगता है कि वे शंकर की आवाज को क्यों बदलना चाह रहे हैं? मैंने यही बात 'लंदन ड्रीम्स' का गाना 'खानाबदोश' की रिकॉर्डिग के वक्त शंकर से भी कही थी. वह पहला गाना था, जिसे मैंने सालों पहले उनके लिए गाया था. उनका रिएक्शन ऐसा था कि उन्होंने मेरी ओर कठोर नजरों से देखा और कहा 'ओके, अब गाना गाओ'.'

पढ़ें- 'सत्यमेव जयते 2' में जॉन अब्राहम निभाएंगे ट्रिपल रोल?

सिंगर ने आगे कहा, 'वही है रास्ते' भी अलग नहीं है, लेकिन इस बार मैंने सीख लिया है कि मुझे वही सवाल दोबारा नहीं पूछना है. शंकर के साथ डबिंग करना हमेशा बेहतर रहा है, वह मेरे अंदर से ऐसी चीजें बाहर ले आते हैं कि मुझे अहसास ही नहीं होता है कि इसे मैंने किया है. इस बार बोनस यह था कि डब किए जाने के दौरान जावेद अख्तर साहब भी साथ थे.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

24 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'पंगा' में कंगना के अलावा जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता, मेघा बर्मन और राजेश तैलंग ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Intro:Body:

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की हालिया स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'पंगा' में हिट ट्रैक 'वही है रास्ते' गा चुके सिंगर मोहन कन्नन ने कंपोजर्स शंकर-एहसान-लॉय के म्यूजिक पर जावेद अख्तर के गीत को गाने की खुशी जाहिर की.



मुंबई: गायक मोहन कान्नन ने हाल ही में कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'पंगा' का गाना 'वही है रास्ते' को असीस कौर के साथ मिलकर गाया है. उनका कहना है कि शंकर-एहसान-लॉय जैसे कंपोजर और जावेद अख्तर जैसे गीतकार ने उनके अंदर के बेस्ट सिंगर को बाहर लाने में मदद की है.

गायक ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं जब भी सुनता हूं कि मुझे शंकर-एहसान-लॉय के कंपोजिशन के लिए गाना गाना है, तो मुझे लगता है कि वे शंकर की आवाज को क्यों बदलना चाह रहे हैं? मैंने यही बात 'लंदन ड्रीम्स' का गाना 'खानाबदोश' की रिकॉर्डिग के वक्त शंकर से भी कही थी. वह पहला गाना था, जिसे मैंने सालों पहले उनके लिए गाया था. उनका रिएक्शन ऐसा था कि उन्होंने मेरी ओर कठोर नजरों से देखा और कहा 'ओके, अब गाना गाओ'."

सिंगर ने आगे कहा, 'वही है रास्ते' भी अलग नहीं है, लेकिन इस बार मैंने सीख लिया है कि मुझे वही सवाल दोबारा नहीं पूछना है. शंकर के साथ डबिंग करना हमेशा बेहतर रहा है, वह मेरे अंदर से ऐसी चीजें बाहर ले आते हैं कि मुझे अहसास ही नहीं होता है कि इसे मैंने किया है. इस बार बोनस यह था कि डब किए जाने के दौरान जावेद अख्तर साहब भी साथ थे.'

24 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'पंगा' में कंगना के अलावा जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता, मेघा बर्मन और राजेश तैलंग ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.