ETV Bharat / sitara

'मरजावां' ट्रेलर आउटः प्यार और तकरार से भरपूर है रघु की लव स्टोरी - रितेश देशमुख

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'मरजावां' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इश्क की जंग में रितेश और सिद्धार्थ का जबरदस्त आमना-सामना.

marjaavaan
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 1:28 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:02 AM IST

मुंबईः सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'मरजावां' के मेकर्स ने फिल्म का सुपर-एक्शन पैक, रोमांस और ड्रामा से भरपूर ट्रेलर गुरूवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया.


ट्रेलर की एक्शन से जबरदस्त ड्रामा से भरपूर डायलॉग्स ही ट्रेलर को जबरदस्त शुरूआत देते हैं. लव स्टोरी पर आधारित एक्शन ड्रामा के ट्रेलर की शुरूआत रघु(सिद्धार्थ) के पावरफुल डायलॉग से होती है, रावण के सामने खड़े होकर इंटेंस लुक देते हुए रघु बोलता है,

'मंदिर और मस्जिद दोनों मिलेंगे, गुजरेगा इस देश की जिस गली से...मदद मिलेगी हर किसी को, मांगो या अली से... या बजरंगबली से.'

पढ़ें- 'मरजावां' के नए पोस्टर रिलीज, इंटेस लुक में दिखे सिद्धार्थ तो नजर आया रितेश का जबरदस्त अंदाज

और इसी के साथ शुरू होती है रघु की एक्शन पैक एंट्री, दो चार सेकेंड्स के फाइट सीन मोंटाज. और फिर लव स्टोरी की शुरूआत फिल्म की लेडी लीड तारा सुतारिया के साथ. प्यार होने के मोंताज के बाद इस एक्शन से भरपूर रोमांटिक लव स्टोरी में एंट्री होती है खतरनाक विलन रितेश देशमुख की.

उसके बाद इश्क की जंग में सिद्धार्थ करते है रितेश से बगावत. बैक-टू-बैक धमाकेदार डायलॉग्स और रोंगटे खड़े कर देने वाले डॉयलॉग्स फिल्म के ट्रेलर को ताबरतोड़ बनाते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मिलाप मिलन जवेरी द्वारा लिखी डायरेक्ट की गई फिल्म को प्रोड्यूस किया है भूषण कुमार, दिव्य कुमार खोसला और कृष्ण कुमार ने. फिल्म 8 नवंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.

मुंबईः सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'मरजावां' के मेकर्स ने फिल्म का सुपर-एक्शन पैक, रोमांस और ड्रामा से भरपूर ट्रेलर गुरूवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया.


ट्रेलर की एक्शन से जबरदस्त ड्रामा से भरपूर डायलॉग्स ही ट्रेलर को जबरदस्त शुरूआत देते हैं. लव स्टोरी पर आधारित एक्शन ड्रामा के ट्रेलर की शुरूआत रघु(सिद्धार्थ) के पावरफुल डायलॉग से होती है, रावण के सामने खड़े होकर इंटेंस लुक देते हुए रघु बोलता है,

'मंदिर और मस्जिद दोनों मिलेंगे, गुजरेगा इस देश की जिस गली से...मदद मिलेगी हर किसी को, मांगो या अली से... या बजरंगबली से.'

पढ़ें- 'मरजावां' के नए पोस्टर रिलीज, इंटेस लुक में दिखे सिद्धार्थ तो नजर आया रितेश का जबरदस्त अंदाज

और इसी के साथ शुरू होती है रघु की एक्शन पैक एंट्री, दो चार सेकेंड्स के फाइट सीन मोंटाज. और फिर लव स्टोरी की शुरूआत फिल्म की लेडी लीड तारा सुतारिया के साथ. प्यार होने के मोंताज के बाद इस एक्शन से भरपूर रोमांटिक लव स्टोरी में एंट्री होती है खतरनाक विलन रितेश देशमुख की.

उसके बाद इश्क की जंग में सिद्धार्थ करते है रितेश से बगावत. बैक-टू-बैक धमाकेदार डायलॉग्स और रोंगटे खड़े कर देने वाले डॉयलॉग्स फिल्म के ट्रेलर को ताबरतोड़ बनाते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मिलाप मिलन जवेरी द्वारा लिखी डायरेक्ट की गई फिल्म को प्रोड्यूस किया है भूषण कुमार, दिव्य कुमार खोसला और कृष्ण कुमार ने. फिल्म 8 नवंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.
Intro:Body:

'मरजावां' ट्रेलर आउटः प्यार और तकरार से भरपूर है रघु की लव स्टोरी

मुंबईः सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'मरजावां' के मेकर्स ने फिल्म का सुपर-एक्शन पैक, रोमांस और ड्रामा से भरपूर ट्रेलर गुरूवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया.

ट्रेलर की एक्शन से जबरदस्त ड्रामा से भरपूर डायलॉग्स ही ट्रेलर को जबरदस्त शुरूआत देते हैं. लव स्टोरी पर आधारित एक्शन ड्रामा के ट्रेलर की शुरूआत रघु(सिद्धार्थ) के पावरफुल डायलॉग से होती है, रावण के सामने खड़े होकर इंटेंस लुक देते हुए रघु बोलता है,

'मंदिर और मस्जिद दोनों मिलेंगे, गुजरेगा इस देश की जिस गली से...मदद मिलेगी हर किसी को, मांगो या अली से... या बजरंगबली से.'

और इसी के साथ शुरू होती है रघु की एक्शन पैक एंट्री, दो चार सेकेंड्स के फाइट सीन मोंटाज. और फिर लव स्टोरी की शुरूआत फिल्म की लेडी लीड तारा सुतारिया के साथ. प्यार होने के मोंताज के बाद इस एक्शन से भरपूर रोमांटिक लव स्टोरी में एंट्री होती है खतरनाक विलन रितेश देशमुख की.

उसके बाद इश्क की जंग में सिद्धार्थ करते है रितेश से बगावत. बैक-टू-बैक धमाकेदार डायलॉग्स और रोंगटे खड़े कर देने वाले डॉयलॉग्स फिल्म के ट्रेलर को ताबरतोड़ बनाते हैं.

मिलाप मिलन जवेरी द्वारा लिखी डायरेक्ट की गई फिल्म को प्रोड्यूस किया है भूषण कुमार, दिव्य कुमार खोसला और कृष्ण कुमार ने. फिल्म 8 नवंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.   


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 2:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.