मुंबईः डायरेक्टर गोपी पुतरन ने कहा कि 'मर्दानी 2' जैसी फिल्मों के लिए आइडिया कुछ रियल लाइफ इंस्पिरेशन से आता है क्योंकि पेपर्स में घटनाओं के भयानक रूप सामने आते हैं और लोगों के दिलो दिमाग में रह जाते हैं.
पुतरन ने कहा, 'आप जो पेपर्स में भयानक क्राइम की घटनाओं के बारे में पढ़ते हैं उन्हीं से आपको मर्दानी 2 जैसी फिल्मों के आइडियास आते हैं, क्योंकि वो आपको हिला कर रख देते हैं. मेरी फिल्म ऐसी ही कई घटनाओं से इंस्पायर्ड है जो देशभर में हुई हैं. मर्दानी 2 उन क्राइम्स पर फोकस करता है जो कि नाबालिगों द्वारा किए जाते हैं, और पूरे देश में ऐसी घटनाएं किस तरह बढ़ती जा रहीं हैं हमें उस पर ध्यान देने की जरूरत है.'
अपकमिंग फिल्म में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपने सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार को दोहरा रहीं हैं, जिसमें वह बहुत यंग लेकिन बहुत खतरनाक सनकी विलन के खिलाफ खड़ी हुईँ हैं.
पढ़ें- फैंस से खुश हैं रानी मुखर्जी, कही ये बात
अभिनेत्री ने कहा, 'दो साल पहले, एक हिंसात्मक क्राइम ने देश को हिला कर रख दिया. यह यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ जहां 4 औरतों का रेप किया गया. क्रिमिनल का तरीका बहुत आसान सा था. एक गाड़ी का इस्तेमाल करके इन क्राइम को अंजाम देना. अगर आप मर्दानी 2 का ट्रेलर देखेंगे, विलन औरतों को उठाने के लिए गाड़ी का इस्तेमाल करता है. और ऐसी ही भयानक कहानियों से मर्दानी 2 की कहानी इंस्पायर्ड है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">