ETV Bharat / sitara

म्यूजिक डायरेक्टर नरेंद्र भिड़े का 47 साल की उम्र में निधन - Marathi music composer Narendra Bhide

मराठी फिल्मों के संगीतकार नरेंद्र भिड़े का 47 साल की उम्र में निधन हो गया है. म्यूजिक डायरेक्टर भिड़े के निधन से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई.

narendra-bhide
म्यूजिक डायरेक्टर नरेंद्र भिड़े
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 7:19 AM IST

Updated : Dec 11, 2020, 7:26 AM IST

पुणे : महाराष्ट्र के पुण में मराठी फिल्मों के संगीतकार नरेंद्र भिड़े का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 47 वर्ष के थे. भिड़े ने कई मराठी फिल्मों में संगीत दिया था.

नरेंद्र भिड़े ने उस्ताद मोहम्मद हुसैन खान और छोटा गंधर्व के अलावा अन्य गुरुओं से संगीत की शिक्षा ली थी.

उनके परिवार में उनके माता पिता, पत्नी और बच्चे हैं.

नरेंद्र भिड़े ने 2018 में आई हिट फिल्म 'मुलशी पैटर्न' में म्यूजिक दिया था. इसके उन्होंने 'देओल बैंड', 'सर सेनापति हंबीराव', 'ए पेइंग घोस्ट', 'बायोस्कोप' जैसी फिल्मों में संगीत दिया.

वह पुणे स्थित स्टूडियो डॉन इन्फोटेन्मेंट के डायरेक्टर भी थे.

पुणे : महाराष्ट्र के पुण में मराठी फिल्मों के संगीतकार नरेंद्र भिड़े का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 47 वर्ष के थे. भिड़े ने कई मराठी फिल्मों में संगीत दिया था.

नरेंद्र भिड़े ने उस्ताद मोहम्मद हुसैन खान और छोटा गंधर्व के अलावा अन्य गुरुओं से संगीत की शिक्षा ली थी.

उनके परिवार में उनके माता पिता, पत्नी और बच्चे हैं.

नरेंद्र भिड़े ने 2018 में आई हिट फिल्म 'मुलशी पैटर्न' में म्यूजिक दिया था. इसके उन्होंने 'देओल बैंड', 'सर सेनापति हंबीराव', 'ए पेइंग घोस्ट', 'बायोस्कोप' जैसी फिल्मों में संगीत दिया.

वह पुणे स्थित स्टूडियो डॉन इन्फोटेन्मेंट के डायरेक्टर भी थे.

Last Updated : Dec 11, 2020, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.