मुंबई : जाने माने अभिनेता आशुतोष भाकरे ने आत्महत्या कर ली है. वह 32 साल के थे. आशुतोष ने महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी की. अभी तक उनके आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं चला है. इस घटना के बाद आशुतोष का परिवार सदमे में है. आशुतोष ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
अब तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार आशुतोष भाकरे पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन झेल रहे थे. वहीं, कुछ दिनों पहले उन्होंने सोशल साइट फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था. उस वीडियों में उन्होंने कहा था कि कोई इंसान आत्महत्या क्यों करता है.
बता दें कि आशुतोश फिल्म एंड टीवी एक्ट्रेस मयुरी देशमुख के पति थे. 21 जनवरी 2016 को मयुरी और आशुतोष शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की बॉन्डिंग शानदार थी. उनका नांदेड़ के गणेश नगर इलाके में बंगला था. कुछ दिनों पहले ही दोनों अपने घर आए थे.
आशुतोष इंडस्ट्री में काफी चर्चित एक्टर थे. उन्होंने 'इच्छार थारला पक्का' नाम की फिल्म की थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. मयुरी भी मराठी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्हें सीरियल Khulta Kali Khulena से घर-घर में पहचान मिली. दोनों की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.
आशुतोष के निधन से उनके साथी कलाकार सदमें में हैं. उनके प्रशंसकों को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि आशुतोष अब उनके बीच नहीं हैं.
आशुतोष के सुसाइड की खबर ऐसे समय में आई है जब पूरा देश बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर के सदमे से उबर रहा है. सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी. सुशांत 34 साल के थे. सुशांत ने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया इसे लेकर अभी जांच-पड़ताल चल रही है.