मुंबई: अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का कहना है कि उन्हें इस बात पर बहुत गर्व होता है कि योग दुनिया को भारत का उपहार है और यह दुनियाभर के लोगों को लाभ पहुंचा रहा है.
मानुषी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कहा, 'योग के अनमोल और अनगिनत स्वास्थ्य लाभ हैं और मुझे गर्व है कि यह दुनिया को भारत का उपहार है. योग दुनिया भर में बहुत से लोगों के लिए एक सहारा बन गया है और उनको कई तरह से लाभ पहुंचाया है.'
उन्होंने सबसे अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने का आग्रह किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मानुषी अपनी छरहरी काया का श्रेय योग को देती हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों से ही योग उनके जीवन का हिस्सा रहा है.'
पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : इन अभिनेत्रियों के जीवन का अहम हिस्सा है योग
मानुषी फिल्म 'पृथ्वीराज' में अभिनेता अक्षय कुमार संग नजर आएंगी. इस फिल्म से वह बॉलीवुड में आगाज कर रही हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)