मुंबई: दुनिया भर में कोविड-19 के इस प्रकोप के बीच पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपने गृह राज्य हरियाणा के लोगों को एकांतवास और सार्वजनिक जगहों से दूरी जैसी चीजों के बारे में जागरुक करती दिखाई दें रही हैं.
मानुषी को इस नेक पहल में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शामिल किया गया है. मानुषी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो के जरिए यहां के लोगों से इस बात की अपील कर रही हैं कि कोविड-19 महामारी से इस जंग में जीत हासिल करने के लिए कृपया वे अपने-अपने घरों में रहें.
मानुषी इस बारे में कहती हैं, "आज पूरा देश संकट की स्थिति में है और इस देश का नागरिक होने के नाते यह मेरा कर्तव्य है कि मैं इस महामारी के बारे में हर संभावित तरीके से अपने देशवासियों को जागरूक करूं. हरियाणा से मेरी जड़ें जुड़ी हुई हैं और मैं अपने राज्य के भाई-बहनों को प्रभाावित करने वाली चीजों पर अपनी आवाज उठाने के लिए बेहद जिम्मेदार हूं."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मानुषी उम्मीद करती हैं कि यह वीडियो हर एक तक पहुंचे और कोविड-19 के बारे में लोगों को जागरुक करने में उनकी मदद करे.
इनपुट-आईएएनएस