ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन के बाद शूटिंग पूरी करने वाली पहली मराठी फिल्म बनी 'मनाचे श्लोक' - मराठी फिल्म मनाचे श्लोक

अनलॉक होने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में फिल्मों और टीवी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग की इजाजत दे दी है. कुछ ही दिनों के बाद अभिनेत्री मृणमयी देशपांडे की 'मनाचे श्लोक' पहली मराठी फिल्म है जिसने लॉकडाउन के बाद बची हुई शूटिंग को पूरा कर लिया है.

manache shlok, mrunmayee deshpande, marathi film shooting, ETVbharat
लॉकडाउन के बाद शूटिंग पूरी करने वाली पहली मराठी फिल्म बनी 'मनाचे श्लोक'
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 8:55 AM IST

मुंबईः अभिनेत्री मृणमयी देशपांडे की 'मनाचे श्लोक' पहली मराठी फिल्म की है जिसकी बाकी बची हुई शूटिंग लॉकडाउन हटने के बाद पूरी कर ली गई है.

बाकी सभी फिल्मों की तरह, 'मनाचे श्लोक' में मृणमयी देशपांडे और राहुल पेठे को लीड रोल में फीचर किया गया है, इसकी शूटिंग चल रहे कोरोना वायरस संकट की वजह से रोग दी गई थी. लेकिन जैसे ही सरकार ने फिल्मों और टीवी शूटिंग को दोबारा शुरू करने की इजाजत दी टीम ने फैसला किया कि वह एक नए तरीके से शूटिंग पूरी करेंगे.

फिल्म के निर्माता श्रेयस जाधव ने बताया, 'हमें जब पता चला कि सरकार ने शूटिंग की इजाजत दे दी है तो हम सब इस पर काम करने लगे. शूटिंग लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद, मैं जिला अधिकारियों से मिला और उन्हें याद दिलाया कि हम कानून के मुताबिक ही शूटिंग करेंगे और हमें इजाजत मिल गई.'

फिल्म का निर्माण गणराज एसोसिएट्स और संजय डावारा फिल्म्स (Sanjay Davara Films) के तहत किया गया है जिसे अभिजीत अब्दे ने फिल्माया है.

'मनाचे श्लोक' मृणमयी देशपांडे की बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म है. प्रोडक्शन ने पूरी टीम के सिर्फ 35 प्रतिशत लोगों को ही सेट पर रखकर सरकारी नियमों का पालन किया, तो हर टीम में सिर्फ 3 लोगों को ही काम करना पड़ा. शूटिंग को मुळशी रोड के गरुड़ माची गांव में पूरा किया गया. फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया.

पढ़ें- 'बुलबुल' ट्रेलर रिलीज : क्राइम, सस्पेंस, प्यार और इंतकाम के ट्विस्ट से है भरपूर

एक्टर्स अपना मेकअप खुद लाते थे. शूटिंग से पहले सभी आर्टिस्ट और टेक्नीशियन गांव पहुंचे और पहले कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहे. फिल्म की शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और ग्लव्स आदि पहनने जैसे सभी नियमों का सख्ती से पालन किया गया.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः अभिनेत्री मृणमयी देशपांडे की 'मनाचे श्लोक' पहली मराठी फिल्म की है जिसकी बाकी बची हुई शूटिंग लॉकडाउन हटने के बाद पूरी कर ली गई है.

बाकी सभी फिल्मों की तरह, 'मनाचे श्लोक' में मृणमयी देशपांडे और राहुल पेठे को लीड रोल में फीचर किया गया है, इसकी शूटिंग चल रहे कोरोना वायरस संकट की वजह से रोग दी गई थी. लेकिन जैसे ही सरकार ने फिल्मों और टीवी शूटिंग को दोबारा शुरू करने की इजाजत दी टीम ने फैसला किया कि वह एक नए तरीके से शूटिंग पूरी करेंगे.

फिल्म के निर्माता श्रेयस जाधव ने बताया, 'हमें जब पता चला कि सरकार ने शूटिंग की इजाजत दे दी है तो हम सब इस पर काम करने लगे. शूटिंग लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद, मैं जिला अधिकारियों से मिला और उन्हें याद दिलाया कि हम कानून के मुताबिक ही शूटिंग करेंगे और हमें इजाजत मिल गई.'

फिल्म का निर्माण गणराज एसोसिएट्स और संजय डावारा फिल्म्स (Sanjay Davara Films) के तहत किया गया है जिसे अभिजीत अब्दे ने फिल्माया है.

'मनाचे श्लोक' मृणमयी देशपांडे की बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म है. प्रोडक्शन ने पूरी टीम के सिर्फ 35 प्रतिशत लोगों को ही सेट पर रखकर सरकारी नियमों का पालन किया, तो हर टीम में सिर्फ 3 लोगों को ही काम करना पड़ा. शूटिंग को मुळशी रोड के गरुड़ माची गांव में पूरा किया गया. फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया.

पढ़ें- 'बुलबुल' ट्रेलर रिलीज : क्राइम, सस्पेंस, प्यार और इंतकाम के ट्विस्ट से है भरपूर

एक्टर्स अपना मेकअप खुद लाते थे. शूटिंग से पहले सभी आर्टिस्ट और टेक्नीशियन गांव पहुंचे और पहले कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहे. फिल्म की शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और ग्लव्स आदि पहनने जैसे सभी नियमों का सख्ती से पालन किया गया.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.