ETV Bharat / sitara

'मलंग' ने पूरे किए एक साल, दिशा को याद आईं बीती बातें - Disha Patan latest news

फिल्म 'मलंग' के एक साल पूरा होने पर दिशा पाटनी ने फिल्म से जुड़ी बातों को याद किया. 'मलंग' में दिशा के साथ अनिल कपूर, कुणाल खेमू और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकार भी थे.

Malang turns one, Disha Patani recalls unleashing the 'madness'
'मलंग' ने पूरे किए एक साल, दिशा को याद आईं बीती बातें
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 12:46 PM IST

मुंबई : मोहित सूरी की फिल्म 'मलंग' पिछले साल इसी दिन रिलीज हुई थी. इस खास मौके पर दिशा पाटनी ने फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी बातों को याद किया.

दिशा ने बताया, 'मलंग' को एक साल पूरा हो गया. वक्त वाकई में तेजी से बीतता जा रहा है. इस फिल्म की शूटिंग में मुझे काफी मजा आया था. फिल्म का मैसेज पागलपन को खुलकर बयां करना था और हमने बिल्कुल ऐसा ही किया.फिल्म में एक्शन, ड्रामा, रोमांस, थ्रिल सबकुछ थोड़ा-थोड़ा है.'

'मलंग' ने पूरे किए एक साल, दिशा को याद आईं बीती बातें

'मलंग' में दिशा के साथ अनिल कपूर, कुणाल खेमू और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकार भी थे. फिल्म के गीतों को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.

पढ़ें : दिशा की ये तस्वीर देख टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने कह डाली ये बात

गैरतलब है कि 'मलंग' के दूसरे भाग का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है. निर्माता अंकुर गर्ग ने बताया था कि निर्देशक सूरी और निर्माता लव रंजन सीक्वल पर काम कर रहे हैं, आगे की जानकारियां जल्द ही साझा की जाएंगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : मोहित सूरी की फिल्म 'मलंग' पिछले साल इसी दिन रिलीज हुई थी. इस खास मौके पर दिशा पाटनी ने फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी बातों को याद किया.

दिशा ने बताया, 'मलंग' को एक साल पूरा हो गया. वक्त वाकई में तेजी से बीतता जा रहा है. इस फिल्म की शूटिंग में मुझे काफी मजा आया था. फिल्म का मैसेज पागलपन को खुलकर बयां करना था और हमने बिल्कुल ऐसा ही किया.फिल्म में एक्शन, ड्रामा, रोमांस, थ्रिल सबकुछ थोड़ा-थोड़ा है.'

'मलंग' ने पूरे किए एक साल, दिशा को याद आईं बीती बातें

'मलंग' में दिशा के साथ अनिल कपूर, कुणाल खेमू और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकार भी थे. फिल्म के गीतों को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.

पढ़ें : दिशा की ये तस्वीर देख टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने कह डाली ये बात

गैरतलब है कि 'मलंग' के दूसरे भाग का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है. निर्माता अंकुर गर्ग ने बताया था कि निर्देशक सूरी और निर्माता लव रंजन सीक्वल पर काम कर रहे हैं, आगे की जानकारियां जल्द ही साझा की जाएंगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.