मुंबई : जब 'मलंग' फरवरी में रिलीज हुई थी, तो उसकी सफलता के साथ ही दिशा पाटनी के सबसे हॉट अवतार ने भी सभी की प्रशंसा बटोरी थी.
इसके बाद 15 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'मलंग' की रिलीज ने अभिनेत्री के लिए प्रशंसा की नई लहर ला दी है. मलंग नेटफ्लिक्स परनंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. दर्शक उनके इस अवतार की तारीफ करना बंद नहीं कर रहे हैं और उन्हें बधाई देने के लिए आने वाले फोन भी बजना बंद नहीं हो रहे.
दिशा की फिल्म मलंग एक रोमांटिक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें दिशा के अवतार ने स्क्रीन पर खासा प्रभावित किया है. मलंग में, दिशा ने अपने चरित्र को पूरी तरह से बदल दिया और दर्शकों को एक नए अवतार से चकित कर दिया.
ऐसा लगता है कि दिशा की तारीफों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म को लेकर काफी हंगामा हो रहा है. नेटिजन्स भी उनके प्रदर्शन के बारे में जमकर बात कर रहे हैं और सुनिश्चित रूप से यह कहा जा सकता है कि फिल्म की ओटीटी पर रिलीज दिशा और फिल्म के लिए दोबारा रिलीज के रूप में देखा जा रहा है.
पढ़ें- आयुष्मान ने साझा की 'गुलाबो सिताबो' की पहली झलक, ट्रेलर जल्द होगा रिलीज
बात करें वर्कफ्रंट की तो दिशा पाटनी की आनेवाली फिल्मों की एक बड़ी श्रृंखला है, जिसमें 'राधे' में वह सलमान खानके साथ और 'एक विलेन-2' में वह जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन साझा करेगी.
(इनपुट-आईएएनएस)