ETV Bharat / sitara

फर्स्ट वीकेंड की जंग में 'शिकारा' से जीती 'मलंग' - मलंग फर्स्ट वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहले दिन की जीत के बाद से ही आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की 'मलंग' ने बॉक्स ऑफिस की जंग में विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' से बढ़त बरकरार रखी है. बॉक्स ऑफिस पर 'मलंग' की पहले दिन की जीत पहले वीकेंड में भी नजर आई.

ETVbharat
फर्स्ट वीकेंड की जंग में 'शिकारा' से जीती 'मलंग'
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:05 PM IST

मुंबईः फिल्म निर्माता मोहित सूरी की बीते शुक्रवार रिलीज हुई रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'मलंग' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिकारा' से कहीं ज्यादा का कलेक्शन किया. 'मलंग' ने जहां अपने पहले वीकेंड के खत्म होने तक 25.36 करोड़ कमाए, वहीं 'शिकारा' का कलेक्शन सिर्फ 4.95 करोड़ रहा.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्मों के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन की रिपोर्ट साझा की.

  • #Malang records decent weekend... Witnesses growth on Day 2 and 3, but jump on Day 3 is missing... Multiplexes improve... Mass circuits fair... Important to maintain the momentum on weekdays... Fri 6.71 cr, Sat 8.89 cr, Sun 9.76 cr. Total: ₹ 25.36 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) February 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्रिटिक ने पोस्ट में लिखा, '#मलंग का वीकेंड अच्छा रहा... दूसरे और तीसरे दिन बढ़त दिखी, लेकिन तीसरे दिन छलांग की कमी थी... मल्टीप्लेक्सेस का बिजनेस अच्छा हुआ... लोग ज्यादा मात्रा में आए... सप्ताह के दिनों में मोमेंटम बरकरार रखना जरूरी है... शुक्र 6.71 करोड़, शनि 8.89 करोड़, रवि 9.76 करोड़. टोटलः 25.36 करोड़. #इंडिया बिजनेस.'

पढ़ें- स्मृति ईरानी ने की 'थप्पड़' की तारीफ, कहा- 'औरत को मारना ठीक नहीं!'

वहीं 'शिकारा' के फर्स्ट वीकेंड रिपोर्ट की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा गया, '#शिकारा में बढ़त नजर आई, लेकिन तीसरे दिन कुल मिलाकर कमी रही... पहले दिन के नंबरों से तीसरे दिन की कमाई दुगनी होनी चाहिए थी... सप्ताह के दिनों में मजबूत रहना जरूरी, शुक्र 1.20 करोड़, शनि 1.85 करोड़, रवि 1.90 करोड़. टोटलः 4.95 करोड़. #इंडिया बिजनेस.'

  • #Shikara witnesses growth, but the 3-day total is low... Should’ve doubled its Day 1 number on Day 3... Needs to stay strong on weekdays - in Day 1 range or thereabouts - to score a respectable Week 1 total... Fri 1.20 cr, Sat 1.85 cr, Sun 1.90 cr. Total: ₹ 4.95 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) February 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'मलंग' में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाले खेमू लीड रोल्स में हैं. 'शिकारा' में आदिल खान और सादिया ने मुख्य किरदार निभाए हैं, फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन के असली पीड़ितों को भी दिखाया गया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः फिल्म निर्माता मोहित सूरी की बीते शुक्रवार रिलीज हुई रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'मलंग' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिकारा' से कहीं ज्यादा का कलेक्शन किया. 'मलंग' ने जहां अपने पहले वीकेंड के खत्म होने तक 25.36 करोड़ कमाए, वहीं 'शिकारा' का कलेक्शन सिर्फ 4.95 करोड़ रहा.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्मों के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन की रिपोर्ट साझा की.

  • #Malang records decent weekend... Witnesses growth on Day 2 and 3, but jump on Day 3 is missing... Multiplexes improve... Mass circuits fair... Important to maintain the momentum on weekdays... Fri 6.71 cr, Sat 8.89 cr, Sun 9.76 cr. Total: ₹ 25.36 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) February 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्रिटिक ने पोस्ट में लिखा, '#मलंग का वीकेंड अच्छा रहा... दूसरे और तीसरे दिन बढ़त दिखी, लेकिन तीसरे दिन छलांग की कमी थी... मल्टीप्लेक्सेस का बिजनेस अच्छा हुआ... लोग ज्यादा मात्रा में आए... सप्ताह के दिनों में मोमेंटम बरकरार रखना जरूरी है... शुक्र 6.71 करोड़, शनि 8.89 करोड़, रवि 9.76 करोड़. टोटलः 25.36 करोड़. #इंडिया बिजनेस.'

पढ़ें- स्मृति ईरानी ने की 'थप्पड़' की तारीफ, कहा- 'औरत को मारना ठीक नहीं!'

वहीं 'शिकारा' के फर्स्ट वीकेंड रिपोर्ट की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा गया, '#शिकारा में बढ़त नजर आई, लेकिन तीसरे दिन कुल मिलाकर कमी रही... पहले दिन के नंबरों से तीसरे दिन की कमाई दुगनी होनी चाहिए थी... सप्ताह के दिनों में मजबूत रहना जरूरी, शुक्र 1.20 करोड़, शनि 1.85 करोड़, रवि 1.90 करोड़. टोटलः 4.95 करोड़. #इंडिया बिजनेस.'

  • #Shikara witnesses growth, but the 3-day total is low... Should’ve doubled its Day 1 number on Day 3... Needs to stay strong on weekdays - in Day 1 range or thereabouts - to score a respectable Week 1 total... Fri 1.20 cr, Sat 1.85 cr, Sun 1.90 cr. Total: ₹ 4.95 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) February 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'मलंग' में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाले खेमू लीड रोल्स में हैं. 'शिकारा' में आदिल खान और सादिया ने मुख्य किरदार निभाए हैं, फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन के असली पीड़ितों को भी दिखाया गया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Intro:Body:

फर्स्ट वीकेंड की जंग में 'शिकारा' से जीती 'मलंग'

मुंबईः फिल्म निर्माता मोहित सूरी की बीते शुक्रवार रिलीज हुई रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'मलंग' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिकारा' से कहीं ज्यादा का कलेक्शन किया. 'मलंग' ने जहां अपने पहले वीकेंड के खत्म होने तक 25.36 करोड़ कमाए, वहीं 'शिकारा' का कलेक्शन सिर्फ 4.95 करोड़ रहा.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्मों के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन की रिपोर्ट साझा की.

क्रिटिक ने पोस्ट में लिखा, '#मलंग का वीकेंड अच्छा रहा... दूसरे और तीसरे दिन बढ़त दिखी, लेकिन तीसरे दिन छलांग की कमी थी... मल्टीप्लेक्सेस का बिजनेस अच्छा हुआ... लोग ज्यादा मात्रा में आए... सप्ताह के दिनों में मोमेंटम बरकरार रखना जरूरी है... शुक्र 6.71 करोड़, शनि 8.89 करोड़, रवि 9.76 करोड़. टोटलः 25.36 करोड़. #इंडिया बिजनेस.'

वहीं 'शिकारा' के फर्स्ट वीकेंड रिपोर्ट की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा गया, '#शिकारा में बढ़त नजर आई, लेकिन तीसरे दिन कुल मिलाकर कमी रही... पहले दिन के नंबरों से तीसरे दिन की कमाई दुगनी होनी चाहिए थी... सप्ताह के दिनों में मजबूत रहना जरूरी, शुक्र 1.20 करोड़, शनि 1.85 करोड़, रवि 1.90 करोड़. टोटलः 4.95 करोड़. #इंडिया बिजनेस.'

'मलंग' में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाले खेमू लीड रोल्स में हैं. 'शिकारा' में आदिल खान और सादिया ने मुख्य किरदार निभाए हैं, फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन के असली पीड़ितों को भी दिखाया गया है.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:05 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.