मुंबईः मलाइका अरोड़ा ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह अभिनेता अर्जुन कपूर के बाएं गाल पर किस करती हुई नजर आ रही हैं, और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर मिला-जुला रिएक्शन दिया है. खासतौर से ट्रोल्स इस तस्वीर को लेकर ज्यादा एक्टिव नजर आए, और पोस्ट को भद्दे कमेंट्स से भर दिया.
मलाइका ने तस्वीर को कैप्शन दिया, 'सूरज, तारे, रौशनी, खुशी......2020.'
हालांकि उनके सुनहरे मूड की सराहना सभी इंटरनेट यूजर्स ने नहीं की.
एक यूजर ने कमेंट किया, '@arjunkapoor तुमने विवेक ओबेरॉय के करियर से एक बात नहीं सीखी.'Malaika shares cosy pic with Arjun Kapoor get trolled एक और यूजर ने कठोर कमेंट करते हुए लिखा, 'तलाक की वजह.'Malaika shares cosy pic with Arjun Kapoor get trolled एक ने तंज कसा, 'यह बेटा, तारे और रौशनी है.'पढ़ें- आलिया, रणबीर संग अयान ने मनाया परफेक्ट न्यू ईयर
एक ट्रोलर ने इस तस्वीर का मजाक उड़ाते हुए कमेंट किया, 'आंटी के साथ बच्चा.'
Malaika shares cosy pic with Arjun Kapoor get trolled हालांकि, कुछ ऐसै फैंस भी थे, जिन्होंने कपल की इस तस्वरी की खूब तारीफें की. एक फैन ने नोटिस किया कि कैसे अर्जुन और मलाइका एक प्यारे कपल हैं, वहीं अन्य फैंस ने इच्छा जाहिर की कि लवबर्ड्स को जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाना चाहिए.Malaika shares cosy pic with Arjun Kapoor get trolled हाल ही में, अर्जुन को अपनी लेडीलव मलाइका के सात क्रिसमस मनाते हुए देखा गया था, और दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं.Malaika shares cosy pic with Arjun Kapoor get trolled अर्जुन और मलाइका बुधवार को शहर में साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने निकले. बॉलीवुड कपल क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए अभिनेत्री की मां के घर पर जा रहे थे.Malaika shares cosy pic with Arjun Kapoor get trolled क्रिसमस ईव पर, मलाइका और अर्जुन को सैफ अली खान और करीना कपूर खान द्वारा होस्टेड क्रिसमस पार्टी में शामिल होते हुए भी देखा गया.Malaika shares cosy pic with Arjun Kapoor get trolled कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. वहीं अभिनेता आखिरी बार आशुतोष गोवारिकर की हिस्टोरिकल पीरियड-ड्रामा फिल्म पानीपत में कृति सनोन और संजय दत्त के साथ नजर आए थे.इनपुट्स- आईएएनएस