ETV Bharat / sitara

मलाइका ने किया खुलासा, अरबाज से तलाक के ठीक एक रात पहले क्या हुआ था? - मलाइका और अरबाज की तलाक के एक रात पहले क्या हुआ था

मलाइका ने एक रेडियो शो पर अरबाज से अपनी तलाक से जुड़ी बातों को शेयर करते हुए कहा कि, 'परिवार ने उन्हें तलाक लेने के पहले की रात को भी सब चीजों के बारे में सोचने के लिए कहा था. उन्होंने बताया कि तलाक होने से एक दिन पहले भी मैंने अपने परिवार को अपने साथ बैठाया था और उन्होंने मुझसे फिर पूछा था कि, 'क्या तुम श्योर हो?

Malaika Arora shared details of night before divorce from Arbaaz Khan
Malaika Arora shared details of night before divorce from Arbaaz Khan
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 9:12 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने साल 2016 में तलाक ले लिया था. दोनों के तलाक के बाद लोग काफी हैरत में थे. दोनों का एक बेटा अरहान भी है, जो मलाइका के साथ रहता है. पिछले दिनों एक रेडियो चैनल पर पहुंची मलाइका ने अरबाज से तलाक पर खुलकर बात की.

मलाइका ने रेडियो पर करीना कपूर खान के शो में अरबाज से तलाक लेने की बात पर कहा था कि, 'मैंने अपने फैसले को लेकर करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों से इस बारे में बात की थी. सभी ने इस पर फिर से सोचने को कहा था.

मलाइका ने आगे बताया कि, 'सबकी पहली यही राय थी कि मत करना, कोई आपको नहीं कहेगा कि, हां, हां प्लीज जाइए करिए. यही पहली चीज होती है कि सोच समझकर ये फैसला लेना! मैं भी उसी चीज से गुजरी.

मलाइका ने शो पर तलाक से जुड़ी और बातों को शेयर करते हुए कहा कि, 'उनके परिवार ने उन्हें तलाक की सुनवाई से पहले की रात को भी सब चीजों के बारे में सोचने के लिए कहा था.

उन्होंने बताया कि तलाक होने के एक दिन पहले भी मैंने अपने परिवार को अपने साथ बैठाया था और उन लोगों ने मुझसे फिर पूछा था कि, 'क्या तुम श्योर हो? क्या तुम अपने फैसले के बारे में सौ फीसदी श्योर हो? इसलिए मुझे लगता है कि ऐसा कुछ था जो मैंने सभी की बात और सही तरीके से सुनी. ये वे लोग हैं जो मेरी चिंता और देखभाल करते हैं. इसलिए मेरे फैसले को लेकर वे जरूर ऐसा कहेंगे.

परिवार और दोस्तों द्वारा तलाक लेने के वक्त पर साथ देने को लेकर मलाइका ने कहा कि, 'हालांकि एक बार मेरे दोस्तों और परिवार के सदस्यों को लगा कि मैं ही अरबाज के साथ अपनी शादी को समाप्त करना चाहती हूं. वे साथ खड़े थे. सभी ने कहा कि अगर यह निर्णय तुम ले रही हो तो, वास्तव में तुम्हारे लिए हमारी आंखों में गर्व हैं, तुम एक मजबूत महिला हो. ये सारी चीजे थीं जिससे मुझे अतिरिक्त ताकत मिली. जिसकी मुझे उस वक्त जरूरत थी.'

अलग होने के फैसले के बारे में बात करते हुए, मलाइका ने कहा, "यह कभी भी आसान नहीं है, जैसे कि आपके जीवन में और भी निर्णय लेने की तरह. दिन के अंत में, किसी को दोषी ठहराया जाना है. आपको हमेशा किसी पर उंगली उठानी होगी. मुझे लगता है कि चीजों के बारे में कहे जाने की यह सामान्य मानव प्रकृति है.'

हालांकि, मलाइका के लिए, ख़ुशी बेहद महत्वपूर्ण थी, न सिर्फ उनकी बल्कि दूसरों की भी. उन्होंने कहा कि उन्होंने और अरबाज ने अपनी शादी को खत्म करने के फैसले पर पहुंचने से पहले हर एक बात पर चर्चा की थी.

उन्होंने कहा, "हमने फैसला किया, यह बेहतर है कि हम अपने अपने तरीके से आगे बढ़ें क्योंकि तब हम सिर्फ बेहतर लोग होंगे. क्योंकि अब तक हम एक दूसरे को बेहद दुखी करने वाली स्थिति में उन दो लोगों की तरह थे जो हमारे आसपास हर किसी के जीवन को प्रभावित कर रहे थे.'

अरबाज और मलाइका का एक 17 साल का बेटा अरहान है. उन्होंने शो पर कहा, "मैं अपने बच्चे को एक खुशहाल वातावरण में देखूंगी जो पूरी तरह से अलग है. समय के साथ, मेरा बच्चा और अधिक स्वीकार कर रहा है. वह देख सकता है कि हम दोनों अपनी शादी में जितने खुश थे, उससे कहीं अधिक खुश अलग होने पर हैं,

"उन्होंने आगे कहा,"वह वास्तव में एक दिन मेरे पास आकर बोला, माँ, आपको खुश और मुस्कुराते हुए देखना अच्छा है."

मालूम हो कि अरबाज से तलाक के बाद कथिक तौर पर मलाइका, अर्जुन कपूर के साथ डेट कर रही हैं. अर्जुन और मलाइका की साथ में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होती रहती हैं. माना जा रहा है कि मलाइका और अर्जुन अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने और जल्द ही शादी करने की योजना बना रहे हैं.

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने साल 2016 में तलाक ले लिया था. दोनों के तलाक के बाद लोग काफी हैरत में थे. दोनों का एक बेटा अरहान भी है, जो मलाइका के साथ रहता है. पिछले दिनों एक रेडियो चैनल पर पहुंची मलाइका ने अरबाज से तलाक पर खुलकर बात की.

मलाइका ने रेडियो पर करीना कपूर खान के शो में अरबाज से तलाक लेने की बात पर कहा था कि, 'मैंने अपने फैसले को लेकर करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों से इस बारे में बात की थी. सभी ने इस पर फिर से सोचने को कहा था.

मलाइका ने आगे बताया कि, 'सबकी पहली यही राय थी कि मत करना, कोई आपको नहीं कहेगा कि, हां, हां प्लीज जाइए करिए. यही पहली चीज होती है कि सोच समझकर ये फैसला लेना! मैं भी उसी चीज से गुजरी.

मलाइका ने शो पर तलाक से जुड़ी और बातों को शेयर करते हुए कहा कि, 'उनके परिवार ने उन्हें तलाक की सुनवाई से पहले की रात को भी सब चीजों के बारे में सोचने के लिए कहा था.

उन्होंने बताया कि तलाक होने के एक दिन पहले भी मैंने अपने परिवार को अपने साथ बैठाया था और उन लोगों ने मुझसे फिर पूछा था कि, 'क्या तुम श्योर हो? क्या तुम अपने फैसले के बारे में सौ फीसदी श्योर हो? इसलिए मुझे लगता है कि ऐसा कुछ था जो मैंने सभी की बात और सही तरीके से सुनी. ये वे लोग हैं जो मेरी चिंता और देखभाल करते हैं. इसलिए मेरे फैसले को लेकर वे जरूर ऐसा कहेंगे.

परिवार और दोस्तों द्वारा तलाक लेने के वक्त पर साथ देने को लेकर मलाइका ने कहा कि, 'हालांकि एक बार मेरे दोस्तों और परिवार के सदस्यों को लगा कि मैं ही अरबाज के साथ अपनी शादी को समाप्त करना चाहती हूं. वे साथ खड़े थे. सभी ने कहा कि अगर यह निर्णय तुम ले रही हो तो, वास्तव में तुम्हारे लिए हमारी आंखों में गर्व हैं, तुम एक मजबूत महिला हो. ये सारी चीजे थीं जिससे मुझे अतिरिक्त ताकत मिली. जिसकी मुझे उस वक्त जरूरत थी.'

अलग होने के फैसले के बारे में बात करते हुए, मलाइका ने कहा, "यह कभी भी आसान नहीं है, जैसे कि आपके जीवन में और भी निर्णय लेने की तरह. दिन के अंत में, किसी को दोषी ठहराया जाना है. आपको हमेशा किसी पर उंगली उठानी होगी. मुझे लगता है कि चीजों के बारे में कहे जाने की यह सामान्य मानव प्रकृति है.'

हालांकि, मलाइका के लिए, ख़ुशी बेहद महत्वपूर्ण थी, न सिर्फ उनकी बल्कि दूसरों की भी. उन्होंने कहा कि उन्होंने और अरबाज ने अपनी शादी को खत्म करने के फैसले पर पहुंचने से पहले हर एक बात पर चर्चा की थी.

उन्होंने कहा, "हमने फैसला किया, यह बेहतर है कि हम अपने अपने तरीके से आगे बढ़ें क्योंकि तब हम सिर्फ बेहतर लोग होंगे. क्योंकि अब तक हम एक दूसरे को बेहद दुखी करने वाली स्थिति में उन दो लोगों की तरह थे जो हमारे आसपास हर किसी के जीवन को प्रभावित कर रहे थे.'

अरबाज और मलाइका का एक 17 साल का बेटा अरहान है. उन्होंने शो पर कहा, "मैं अपने बच्चे को एक खुशहाल वातावरण में देखूंगी जो पूरी तरह से अलग है. समय के साथ, मेरा बच्चा और अधिक स्वीकार कर रहा है. वह देख सकता है कि हम दोनों अपनी शादी में जितने खुश थे, उससे कहीं अधिक खुश अलग होने पर हैं,

"उन्होंने आगे कहा,"वह वास्तव में एक दिन मेरे पास आकर बोला, माँ, आपको खुश और मुस्कुराते हुए देखना अच्छा है."

मालूम हो कि अरबाज से तलाक के बाद कथिक तौर पर मलाइका, अर्जुन कपूर के साथ डेट कर रही हैं. अर्जुन और मलाइका की साथ में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होती रहती हैं. माना जा रहा है कि मलाइका और अर्जुन अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने और जल्द ही शादी करने की योजना बना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.