मुंबईः अभिनेत्री और डांसर मलाइका अरोड़ा के लिए उनके जन्मदिन की रात काफी मजेदार और मस्ती भरी रात रही. अभिनेत्री ने मंगलवार को अपनी बर्थडे पार्टी के दौरान अपने तथाकथित बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ कमाल के डांस मूव्स से स्टेज पर धमाल मचा दिया.
दोनों के फैंस ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की डांस करने वाली वीडियो भी पोस्ट की. दोनों अलग-अलग वीडियो में नजर आ रहे हैं लेकिन दोनों की साथ में एक फोटो इंटरनेट पर काफी घूम रही है.
अर्जुन रामपाल ने मलाइका और अर्जुन कपूर के साथ एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की और अभिनेत्री को बर्थडे की विशेज दी.
अर्जुन ने बर्थडे बैश से शेयर की फोटो के साथ कैप्शन दिया, 'मेरे अर्जुन और अर्जुन आएंगे... हैप्पी बर्थडे #मल्ला यह साल खूबसूरत हो. @malaikaaroraofficial @arjunkapoor #एजलेस मलाइका.'
पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: छैयां-छैयां गर्ल मलाइका के ये गाने सुन आज भी दिल हो जाता थिरकने को मजबूर
- View this post on Instagram
Happy Birthday Malla 💋💋💋 @malaikaaroraofficial @therealkarismakapoor #aboutlastnight✨ #birthdayparty
">