ETV Bharat / sitara

Makar Sankranti 2022 : अक्षय कुमार से हेमा मालिनी तक, सेलेब्स ने दी संक्रांति की बधाई - Makar Sankranti

मकर संक्रांति (Makar Sankranti) त्योहार की धूम है. पूरे देश में इसे हर्षोल्लास से मनाया जाता है. संक्रांति के खास मौके पर लोग पतंग उड़ाते हैं और गुड़-तिल से बने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं. इस खास मौके पर हेमा मालिनी से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्स ने फैंस को सोशल मीडिया पर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं.

Makar Sankranti 2022
अक्षय कुमार
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 1:06 PM IST

हैदराबाद : आज देशभर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) त्योहार की धूम है. पूरे देश में इसे हर्षोल्लास से मनाया जाता है. संक्रांति के खास मौके पर लोग पतंग उड़ाते हैं और गुड़-तिल से बने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं. इस दिन का खास महत्व यह है कि इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. इस दिन दान का भी विशेष महत्व होता है. इस खास मौके पर हेमा मालिनी से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्स ने फैंस को सोशल मीडिया पर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं.

  • “मीठे गुड़ में मिल गए तिल…
    उड़ी पतंग और खिल गए दिल”
    May #MakarSankranti bring new hope and joy in your lives. Bas vishwas ki dor pakad ke rakhna. 🙌 pic.twitter.com/qtPytprnQe

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) January 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, उत्तर भारत में मकर संक्रांति और दक्षिण भारत में इस पोंगल के नाम से सेलिब्रेट किया जाता है. अक्षय ने ट्विटर पर अपने फैंस को संक्रांति की बधाई देते हुए लिखा, 'मीठे गुड़ में मिल जाए तिल… उड़ी पतंग खिल गए दिल' इसके साथ अक्षय ने अपनी तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं.

हिंदी सिनेमा की 'ड्रीम गर्ल' और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो किचन में पोंगल की तैयारियां करती दिख रही हैं.

हेमा ने लिखा, आज परिवार के साथ पोगंल त्योहार मना रही हूं और इस खास अवसर पर मैं पोंगल बना रही हूं'.

वहीं हेमा की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल ने भी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसमें वो अपने किचन में पोंगल के अवसर पर खास व्यंजन बनाती दिख रही हैं.

  • இனிய பொங்கல் திருநாள் நல்வாழ்த்துக்கள் 🙏🙏

    — Dhanush (@dhanushkraja) January 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • यह मकर- संक्रांति आपके जीवन को आशा के सूरज, अवसर रुपी पतंग और नई फसल के उत्साह और समृद्धि से भर दे। आप सभी को मकर-संक्राति की अनंत शुभकामनाएँ। #मकर_संक्रांति pic.twitter.com/y7UEtrtWHV

    — Nirahua Hindustani (@nirahua1) January 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने लाल सूट पहन पति विक्की कौशल संग मनाई पहली लोहड़ी, देखें तस्वीरें

हैदराबाद : आज देशभर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) त्योहार की धूम है. पूरे देश में इसे हर्षोल्लास से मनाया जाता है. संक्रांति के खास मौके पर लोग पतंग उड़ाते हैं और गुड़-तिल से बने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं. इस दिन का खास महत्व यह है कि इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. इस दिन दान का भी विशेष महत्व होता है. इस खास मौके पर हेमा मालिनी से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्स ने फैंस को सोशल मीडिया पर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं.

  • “मीठे गुड़ में मिल गए तिल…
    उड़ी पतंग और खिल गए दिल”
    May #MakarSankranti bring new hope and joy in your lives. Bas vishwas ki dor pakad ke rakhna. 🙌 pic.twitter.com/qtPytprnQe

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) January 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, उत्तर भारत में मकर संक्रांति और दक्षिण भारत में इस पोंगल के नाम से सेलिब्रेट किया जाता है. अक्षय ने ट्विटर पर अपने फैंस को संक्रांति की बधाई देते हुए लिखा, 'मीठे गुड़ में मिल जाए तिल… उड़ी पतंग खिल गए दिल' इसके साथ अक्षय ने अपनी तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं.

हिंदी सिनेमा की 'ड्रीम गर्ल' और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो किचन में पोंगल की तैयारियां करती दिख रही हैं.

हेमा ने लिखा, आज परिवार के साथ पोगंल त्योहार मना रही हूं और इस खास अवसर पर मैं पोंगल बना रही हूं'.

वहीं हेमा की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल ने भी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसमें वो अपने किचन में पोंगल के अवसर पर खास व्यंजन बनाती दिख रही हैं.

  • இனிய பொங்கல் திருநாள் நல்வாழ்த்துக்கள் 🙏🙏

    — Dhanush (@dhanushkraja) January 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • यह मकर- संक्रांति आपके जीवन को आशा के सूरज, अवसर रुपी पतंग और नई फसल के उत्साह और समृद्धि से भर दे। आप सभी को मकर-संक्राति की अनंत शुभकामनाएँ। #मकर_संक्रांति pic.twitter.com/y7UEtrtWHV

    — Nirahua Hindustani (@nirahua1) January 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने लाल सूट पहन पति विक्की कौशल संग मनाई पहली लोहड़ी, देखें तस्वीरें

Last Updated : Jan 14, 2022, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.