मुंबई : हिंदी फिल्म जगत में पिछले कुछ समय से राजनेताओं पर आधारित फिल्में खूब चर्चा में हैं. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी.रामा राव और तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के बाद अब देश के पूर्व रक्षामंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर बन रही फिल्म चर्चा में है. इस फिल्म का नाम है, "मैं मुलायम सिंह यादव".
फिल्म का टीजर सोमवार को यूट्यूब पर रिलीज हुआ तो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगा.
टीजर की शुरुआत श्री कृष्ण के एक उपदेश से होती है कि अगर तुम उस चीज के लिए नहीं लड़ सकते हो जो तुम चाहते हो तो जो तुम खो चुके हो उसके लिए मत रो.
मेकर्स के अनुसार यह फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है. टीजर की शुरुआत में ही एक पहलवान की एंट्री होती है जो अखाड़े में एक एक कर सभी को धूल चटाता है.
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव एक पहलवान भी रह चुके हैं. इस वजह से टीजर की शुरुआत इस तरह की रखी गई है. टीजर में कोई डायलॉग तो सुनाई नहीं पड़ता है लेकिन बैकग्राउंड में रजा मुराद का वॉयस ओवर लगातार माहौल बनाता रहता है.
Read More:लालू प्रसाद यादव पर बनने वाली है फिल्म, नाम होगा 'लालटेन'
टीजर के कैप्शन में लिखा गया है कि यह एक किसान के बेटे की प्रेरणादायक कहानी है जो एक राज्य का सबसे बड़ा नेता बन जाता है.
फिल्म में अमित सेठी, मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, सुप्रिया कार्णिक, सियाजी शिंदे, सना अमीन शेख, जरीना वहाब जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन सुवेंदु राज घोष ने किया है. म्यूजिक तोषी और शारिब ने दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">