ETV Bharat / sitara

महेश भट्ट बेटी के बुक लॉन्च पर भड़के - शाहीन भट्ट बुक लॉन्च

फिल्ममेकर महेश भट्ट अपनी बेटी शाहीन भट्ट के बुक लॉन्च के दौरान समाज में फिट होने वाले सवाल के जवाब में वह भड़क उठे जिसके बाद आलिया ने मजाक करते हुए कहा कि 'पापा को बोलने की इजाजत नहीं है'.

Mahesh Bhatt loses cool at daughter's book launch
Mahesh Bhatt loses cool at daughter's book launchMahesh Bhatt loses cool at daughter's book launch
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 11:12 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 12:08 AM IST

मुंबईः फिल्ममेकर महेश भट्ट ने हाल ही में अपनी बेटी शाहीन भट्ट के बुक लॉन्च के दौरान समाज में फिट बैठने वाले मुद्दे पर बातचीत करते हुए अपना आपा खो दिया. उनकी दूसरी बेटियां और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने उन्हें शांत करने की कोशिश की और इस बारे में मजाक करते हुए कहा कि 'पापा को बोलने की इजाजत नहीं है'.

शाहीन ने हाल ही में अपने निजी और गहरे अनुभव के आधार पर 'आई हैव नेवर बीन (अन)हैप्पियर' नामक किताब रिलीज की है जो कि उनके डिप्रेशन से स्ट्रगल की कहानी है. बुक लॉन्च में पूरा परिवार मौजूद था जिसमें आलिया भट्ट, महेश भट्ट, सोनी राजदान और पूजा भट्ट शामिल थीं.

किताब को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान महेश भट्ट भावुक हो गए और एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अपनी आवाज ऊंची कर ली और करीब-करीब चिल्लाते हुए कहा, 'मैं एक छोटी बच्ची से उम्मीद नहीं कर सकता कि वह इस बीमार दुनिया में खुद को फिट बैठाएगी जो कि निर्दयता को शरण देता है.'

पढ़ें- शाहीन के संर्घष को जान कुछ यूं था आलिया का हाल, कहा-'मैं दोषी हूं'

दरअसल, महेश भट्ट बात कर रहे थे जिसके बीच में मीडिया पर्सन ने बीच में कहा कि आप जवाब नहीं देना चाहते, जिस पर उनका आपा खो गया और उन्होंने भड़कते हुए कहा, 'किसी के पास कोई जवाब नहीं है और लोग सिर्फ जवाब होने का नाटक करते हैं. और हर कोई इस निर्दयी दुनिया में मिसफिट है.'

हालांकि महेश भट्ट ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि यह बात रिपोर्टर के लिए नही थी.

बुक लॉन्च के वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनी राजदान फिल्ममेकर को शांत करने की कोशिश में हैं. और इस पूरे वाक्ये से थोड़ी असहज आलिया भट्ट ने फौरन ही कहा, 'मैंने आपको वॉर्निंग दी थी कि ऐसा होगा.'

बाद में आलिया ने माहौल को शांत करने के लिए मजाक करते हुए कहा कि 'पापा को बोलने की इजाजत नहीं है'.

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः फिल्ममेकर महेश भट्ट ने हाल ही में अपनी बेटी शाहीन भट्ट के बुक लॉन्च के दौरान समाज में फिट बैठने वाले मुद्दे पर बातचीत करते हुए अपना आपा खो दिया. उनकी दूसरी बेटियां और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने उन्हें शांत करने की कोशिश की और इस बारे में मजाक करते हुए कहा कि 'पापा को बोलने की इजाजत नहीं है'.

शाहीन ने हाल ही में अपने निजी और गहरे अनुभव के आधार पर 'आई हैव नेवर बीन (अन)हैप्पियर' नामक किताब रिलीज की है जो कि उनके डिप्रेशन से स्ट्रगल की कहानी है. बुक लॉन्च में पूरा परिवार मौजूद था जिसमें आलिया भट्ट, महेश भट्ट, सोनी राजदान और पूजा भट्ट शामिल थीं.

किताब को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान महेश भट्ट भावुक हो गए और एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अपनी आवाज ऊंची कर ली और करीब-करीब चिल्लाते हुए कहा, 'मैं एक छोटी बच्ची से उम्मीद नहीं कर सकता कि वह इस बीमार दुनिया में खुद को फिट बैठाएगी जो कि निर्दयता को शरण देता है.'

पढ़ें- शाहीन के संर्घष को जान कुछ यूं था आलिया का हाल, कहा-'मैं दोषी हूं'

दरअसल, महेश भट्ट बात कर रहे थे जिसके बीच में मीडिया पर्सन ने बीच में कहा कि आप जवाब नहीं देना चाहते, जिस पर उनका आपा खो गया और उन्होंने भड़कते हुए कहा, 'किसी के पास कोई जवाब नहीं है और लोग सिर्फ जवाब होने का नाटक करते हैं. और हर कोई इस निर्दयी दुनिया में मिसफिट है.'

हालांकि महेश भट्ट ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि यह बात रिपोर्टर के लिए नही थी.

बुक लॉन्च के वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनी राजदान फिल्ममेकर को शांत करने की कोशिश में हैं. और इस पूरे वाक्ये से थोड़ी असहज आलिया भट्ट ने फौरन ही कहा, 'मैंने आपको वॉर्निंग दी थी कि ऐसा होगा.'

बाद में आलिया ने माहौल को शांत करने के लिए मजाक करते हुए कहा कि 'पापा को बोलने की इजाजत नहीं है'.

इनपुट्स- आईएएनएस

Intro:Body:

महेश भट्ट ने बेटी के बुक लॉन्च पर भड़के

मुंबईः फिल्ममेकर महेश भट्ट ने हाल ही में अपनी बेटी शाहीन भट्ट के बुक लॉन्च के दौरान समाज में फिट बैठने वाले मुद्दे पर बातचीत करते हुए अपना आपा खो दिया. उनकी दूसरी बेटियां और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने उन्हें शांत करने की कोशिश की और इस बारे में मजाक करते हुए कहा कि 'पापा को बोलने की इजाजत नहीं है'.

शाहीन ने हाल ही में अपने निजी और गहरे अनुभव के आधार पर 'आई हैव नेवर बीन (अन)हैप्पियर' नामक किताब रिलीज की है जो कि उनके डिप्रेशन से स्ट्रगल की कहानी है. बुक लॉन्च में पूरा परिवार मौजूद था जिसमें आलिया भट्ट, महेश भट्ट, सोनी राजदान और पूजा भट्ट शामिल थीं.

किताब को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान महेश भट्ट भावुक हो गए और एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अपनी आवाज ऊंची कर ली और करीब-करीब चिल्लाते हुए कहा, 'मैं एक छोटी बच्ची से उम्मीद नहीं कर सकता कि वह इस बीमार दुनिया में खुद को फिट बैठाएगी जो कि निर्दयता को शरण देता है.'

दरअसल, महेश भट्ट बात कर रहे थे जिसके बीच में मीडिया पर्सन ने बीच में कहा कि आप जवाब नहीं देना चाहते, जिस पर उनका आपा खो गया और उन्होंने भड़कते हुए कहा, 'किसी के पास कोई जवाब नहीं है और लोग सिर्फ जवाब होने का नाटक करते हैं. और हर कोई इस निर्दयी दुनिया में मिसफिट है.'

हालांकि महेश भट्ट ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि यह बात रिपोर्टर के लिए नही थी.

बुक लॉन्च के वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनी राजदान फिल्ममेकर को शांत करने की कोशिश में हैं. और इस पूरे वाक्ये से थोड़ी असहज आलिया भट्ट ने फौरन ही कहा, 'मैंने आपको वॉर्निंग दी थी कि ऐसा होगा.'

बाद में आलिया ने माहौल को शांत करने के लिए मजाक करते हुए कहा कि 'पापा को बोलने की इजाजत नहीं है'.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Dec 9, 2019, 12:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.