ETV Bharat / sitara

महेश भट्ट हुए नागरिकता संशोधन अधिनियन के खिलाफ आंदोलन में शामिल - महेश भट्ट नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ आंदोलन

बॉलीवुड के मशहूर वेटरन डायरेक्टर महेश भट्ट ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन में मुंबई में हिस्सा लिया. फिल्ममेकर सहित कई लोगों ने अंबेडकर निवास पर आंदोलन के दौरान भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा.

mahesh bhatt joins protest against citizenship amendment act in mumbai
mahesh bhatt joins protest against citizenship amendment act in mumbai
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 8:22 PM IST

मुंबईः वेटरन फिल्ममेकर महेश भट्ट ने मुंबई में स्थित डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर निवास पर हाल ही में पारित हुए नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ आंदोलन में शामिल हुए.

प्रोटेस्ट मीट के हिस्से के तौर पर, जो लोग आंदोलन में मौजूद थे उन्होंने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा.

वेटरन फिल्ममेकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर तस्वीर शेयर की जिसमें डायरेक्टर के साथ अन्य आंदोलनकारी भी डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर राजगृह निवास पर मौजूद हैं.

फिल्ममेकर ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तत्पर हैं (हमारे संविधान की उद्देशिका पढ़ने के बाद अंबेडकर निवास पर).'

नागरिकता (संशोधक) विधेयक के द्वारा जो गैर-मुस्लिम लोग इंडिया में 31 दिसंबर, 2014 से पहले आए हैं, उन्हें भारत की नागरिकता दे दी जाएगी.

पढ़ें- मामूट्टी की 'ममंगम' हुई लीक, एफआईआर दर्ज

यह बिल संसद के दोनों सदनों में आसानी से पारित हो गया था, और गुरूवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा इस पर हस्ताक्षर करने के बाद यह एक कानून बन गया है.

इस एक्ट को लेकर देशभर में हिंसक और अहिंसक दोनों तरह के आंदोलन जोरों पर है.

हाल ही में डायरेक्टर- एक्टर फरहान अख्तर ने रविवार को एक सोशल मीडिया यूजर को कट्टर कहा, यूजर ने अभिनेता को मुस्लिमों तक पहुंच कर उन्हें नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में आंदोलन करने के दौरान देश की संपत्ति को बर्बाद करने से रोकने के लिए कहा था.

यूजर ने ट्वीट किया था, 'हैल्लो @faroutakhtar @azmishabana, अपनी कौम तक पहुंचो और उन्हें बताओ कि मेरे देश की संपत्ति को बर्बाद न करें. जब ये दंगाई अरेस्ट हों और बुरी तरह पीटें तब रोना मत.'

अभिनेता ने इसका जवाब अपने ही अंदाज में दिया जिसने इस यूजर समेत कइयों के मुंह बंद कर दिए, फरहान ने कहा, 'डेविड धवन से रिक्वेस्ट करने वाला हूं कि तुम्हें कट्टर नं.1 में कास्ट कर ले... तुम सबसे पर्फेक्ट रहोगे.'

इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः वेटरन फिल्ममेकर महेश भट्ट ने मुंबई में स्थित डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर निवास पर हाल ही में पारित हुए नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ आंदोलन में शामिल हुए.

प्रोटेस्ट मीट के हिस्से के तौर पर, जो लोग आंदोलन में मौजूद थे उन्होंने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा.

वेटरन फिल्ममेकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर तस्वीर शेयर की जिसमें डायरेक्टर के साथ अन्य आंदोलनकारी भी डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर राजगृह निवास पर मौजूद हैं.

फिल्ममेकर ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तत्पर हैं (हमारे संविधान की उद्देशिका पढ़ने के बाद अंबेडकर निवास पर).'

नागरिकता (संशोधक) विधेयक के द्वारा जो गैर-मुस्लिम लोग इंडिया में 31 दिसंबर, 2014 से पहले आए हैं, उन्हें भारत की नागरिकता दे दी जाएगी.

पढ़ें- मामूट्टी की 'ममंगम' हुई लीक, एफआईआर दर्ज

यह बिल संसद के दोनों सदनों में आसानी से पारित हो गया था, और गुरूवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा इस पर हस्ताक्षर करने के बाद यह एक कानून बन गया है.

इस एक्ट को लेकर देशभर में हिंसक और अहिंसक दोनों तरह के आंदोलन जोरों पर है.

हाल ही में डायरेक्टर- एक्टर फरहान अख्तर ने रविवार को एक सोशल मीडिया यूजर को कट्टर कहा, यूजर ने अभिनेता को मुस्लिमों तक पहुंच कर उन्हें नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में आंदोलन करने के दौरान देश की संपत्ति को बर्बाद करने से रोकने के लिए कहा था.

यूजर ने ट्वीट किया था, 'हैल्लो @faroutakhtar @azmishabana, अपनी कौम तक पहुंचो और उन्हें बताओ कि मेरे देश की संपत्ति को बर्बाद न करें. जब ये दंगाई अरेस्ट हों और बुरी तरह पीटें तब रोना मत.'

अभिनेता ने इसका जवाब अपने ही अंदाज में दिया जिसने इस यूजर समेत कइयों के मुंह बंद कर दिए, फरहान ने कहा, 'डेविड धवन से रिक्वेस्ट करने वाला हूं कि तुम्हें कट्टर नं.1 में कास्ट कर ले... तुम सबसे पर्फेक्ट रहोगे.'

इनपुट्स- एएनआई

Intro:Body:

महेश भट्ट हुए नागरिकता संशोधन अधिनियन के खिलाफ आंदोलन में शामिल

मुंबईः वेटरन फिल्ममेकर महेश भट्ट ने मुंबई में स्थित डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर निवास पर हाल ही में पारित हुए नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ आंदोलन में शामिल हुए.

प्रोटेस्ट मीट के हिस्से के तौर पर, जो लोग आंदोलन में मौजूद थे उन्होंने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा.

वेटरन फिल्ममेकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर तस्वीर शेयर की जिसमें डायरेक्टर के साथ अन्य आंदोलनकारी भी डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर राजगृह निवास पर मौजूद हैं.

फिल्ममेकर ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तत्पर हैं (हमारे संविधान की उद्देशिका पढ़ने के बाद अंबेडकर निवास पर).'

नागरिकता (संशोधक) विधेयक के द्वारा जो गैर-मुस्लिम लोग इंडिया में 31 दिसंबर, 2014 से पहले आए हैं, उन्हें भारत की नागरिकता दे दी जाएगी.

यह बिल संसद के दोनों सदनों में आसानी से पारित हो गया था, और गुरूवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा इस पर हस्ताक्षर करने के बाद यह एक कानून बन गया है.

इस एक्ट को लेकर देशभर में हिंसक और अहिंसक दोनों तरह के आंदोलन जोरों पर है.

हाल ही में  डायरेक्टर- एक्टर फरहान अख्तर ने रविवार को एक सोशल मीडिया यूजर को कट्टर कहा, यूजर ने अभिनेता को मुस्लिमों तक पहुंच कर उन्हें नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में आंदोलन करने के दौरान देश की संपत्ति को बर्बाद करने से रोकने के लिए कहा था.

यूजर ने ट्वीट किया था, 'हैल्लो @faroutakhtar @azmishabana, अपनी कौम तक पहुंचो और उन्हें बताओ कि मेरे देश की संपत्ति को बर्बाद न करें. जब ये दंगाई अरेस्ट हों और बुरी तरह पीटें तब रोना मत.'

अभिनेता ने इसका जवाब अपने ही अंदाज में दिया जिसने इस यूजर समेत कइयों के मुंह बंद कर दिए, फरहान ने कहा, 'डेविड धवन से रिक्वेस्ट करने वाला हूं कि तुम्हें कट्टर नं.1 में कास्ट कर ले... तुम सबसे पर्फेक्ट रहोगे.'

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.