मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अब जल्द ही निर्माता की भूमिका में नजर आने वाली हैं. वह अपनी निर्माण कंपनी 'आरएनएम मूविंग पिक्चर्स' के बैनर तले एक मराठी फिल्म का निर्माण करने जा रही हैं.
कंपनी इससे पहले ई-लर्निंग और डीटीएच सामग्री का निर्माण कर चुकी है. माधुरी ने एक बयान में कहा, 'आरएनएम पिक्चर्स जल्द ही एक नई भूमिका में नजर आएगा और अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करेगा.
यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है और हमारे पास एक बेहतरीन टीम है. मैं शूटिंग शुरू होने को लेकर काफी उत्साहित हूं.' फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. फिल्म की शूटिंग इस साल अंत में की जाएगी.
-
Madhuri Dixit Nene and husband Dr Nene turn producers... Begin filming of #Marathi film #Panchak... Directed by Jayant Jathar... Stars Adinath Kothare. pic.twitter.com/vY104rUcbp
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Madhuri Dixit Nene and husband Dr Nene turn producers... Begin filming of #Marathi film #Panchak... Directed by Jayant Jathar... Stars Adinath Kothare. pic.twitter.com/vY104rUcbp
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 10, 2019Madhuri Dixit Nene and husband Dr Nene turn producers... Begin filming of #Marathi film #Panchak... Directed by Jayant Jathar... Stars Adinath Kothare. pic.twitter.com/vY104rUcbp
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 10, 2019
फिल्म 'तेंदुलकर आउट' के निर्देशक स्वप्निल जयकर इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. वहीं 'मुंबई मेरी जान' और 'हवा आने दे' की पटकथा लिखने वाले योगेश विनायक जोशी ने इस फिल्म की पटकथा लिखी है.
निर्माता फिलहाल फिल्म के लिए कलाकारों एवं अन्य सहायक दल का चयन कर रहे हैं और इस माह अंत तक चयन का काम पूरा हो जाएगा. फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.