ETV Bharat / sitara

'कैंडल' संग माधुरी ने संगीत की दुनिया में रखा कदम, इसे बताया अब तक के सफर की झलक - candle

माधुरी दीक्षित नेने ने 'कैंडल' गाने के साथ संगीत की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. इस गाने में अभिनेत्री के अब तक तय की गई यात्रा की झलक है. इसका लिंक शेयर करते हुए करण जौहर ने भी माधुरी की तारीफ की है.

Madhuri dixit says candle showcases limpse of my journey so far
'कैंडल' संग माधुरी ने संगीत की दुनिया में रखा कदम, बताया इसे अब तक के सफर की झलक
author img

By

Published : May 23, 2020, 7:34 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने 'कैंडल' के साथ गायन की दुनिया में कदम रखा है. ऐसे में उनका कहना है कि इस सिंगल में उनके अब तक के सफर की झलक है.

गाने के बारे में अभिनेत्री ने कहा, "'कैंडल' अब तक तय की गई मेरी यात्रा की झलक दिखाता है, जो आश्चर्य, संघर्ष, उत्सव और आत्म खोज से भरी हुई है. लेकिन एक चीज जो इस यात्रा को एक साथ जोड़ती है वह है प्यार और उम्मीद है, कि जो होता है उसके पीछे सही कारण होता है."

वह उम्मीद करती हैं कि 'कैंडल' प्रशंसकों को मजबूत बने रहने और सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित करेगा, चाहे वह किसी भी बाधा का सामना करें.

उनके इस गाने के लिंक को फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए अभिनेत्री की तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'क्या कोई भी काम ऐसा है जो कि मेरी सबसे अच्छी और प्रतिभाशाली दोस्त माधुरी दीक्षित नहीं कर सकती हैं? कृपया खूबसूरती से प्रस्तुत उनके इस गीत को सुनें. संगीत की दुनिया में आपका स्वागत है माधुरी.'

पढ़ें- 'सा रे गा मा पा' ने पूरे किए 25 साल, शो से जुड़े लोगों ने बताया इसे खास अनुभव

माधुरी ने एक्शन रोमांस 'तेजाब' (1988) के साथ सुर्खियां बटोरीं और 'दिल' (1990), 'बेटा' (1992), 'हम आपके हैं कौन' .(1994) और 'दिल तो पागल है' (1997) जैसी रोमांटिक फिल्मों में अभिनय किया. वह आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2019 की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' में नजर आई थीं.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने 'कैंडल' के साथ गायन की दुनिया में कदम रखा है. ऐसे में उनका कहना है कि इस सिंगल में उनके अब तक के सफर की झलक है.

गाने के बारे में अभिनेत्री ने कहा, "'कैंडल' अब तक तय की गई मेरी यात्रा की झलक दिखाता है, जो आश्चर्य, संघर्ष, उत्सव और आत्म खोज से भरी हुई है. लेकिन एक चीज जो इस यात्रा को एक साथ जोड़ती है वह है प्यार और उम्मीद है, कि जो होता है उसके पीछे सही कारण होता है."

वह उम्मीद करती हैं कि 'कैंडल' प्रशंसकों को मजबूत बने रहने और सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित करेगा, चाहे वह किसी भी बाधा का सामना करें.

उनके इस गाने के लिंक को फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए अभिनेत्री की तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'क्या कोई भी काम ऐसा है जो कि मेरी सबसे अच्छी और प्रतिभाशाली दोस्त माधुरी दीक्षित नहीं कर सकती हैं? कृपया खूबसूरती से प्रस्तुत उनके इस गीत को सुनें. संगीत की दुनिया में आपका स्वागत है माधुरी.'

पढ़ें- 'सा रे गा मा पा' ने पूरे किए 25 साल, शो से जुड़े लोगों ने बताया इसे खास अनुभव

माधुरी ने एक्शन रोमांस 'तेजाब' (1988) के साथ सुर्खियां बटोरीं और 'दिल' (1990), 'बेटा' (1992), 'हम आपके हैं कौन' .(1994) और 'दिल तो पागल है' (1997) जैसी रोमांटिक फिल्मों में अभिनय किया. वह आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2019 की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' में नजर आई थीं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.