मुंबई : अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने 'कैंडल' के साथ गायन की दुनिया में कदम रखा है. ऐसे में उनका कहना है कि इस सिंगल में उनके अब तक के सफर की झलक है.
गाने के बारे में अभिनेत्री ने कहा, "'कैंडल' अब तक तय की गई मेरी यात्रा की झलक दिखाता है, जो आश्चर्य, संघर्ष, उत्सव और आत्म खोज से भरी हुई है. लेकिन एक चीज जो इस यात्रा को एक साथ जोड़ती है वह है प्यार और उम्मीद है, कि जो होता है उसके पीछे सही कारण होता है."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वह उम्मीद करती हैं कि 'कैंडल' प्रशंसकों को मजबूत बने रहने और सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित करेगा, चाहे वह किसी भी बाधा का सामना करें.
उनके इस गाने के लिंक को फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए अभिनेत्री की तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'क्या कोई भी काम ऐसा है जो कि मेरी सबसे अच्छी और प्रतिभाशाली दोस्त माधुरी दीक्षित नहीं कर सकती हैं? कृपया खूबसूरती से प्रस्तुत उनके इस गीत को सुनें. संगीत की दुनिया में आपका स्वागत है माधुरी.'
-
Is there anything my supremely talented friend @MadhuriDixit cannot do ??? Please give this beautifully rendered song a soulful listen! The world of music welcomes you Madhuri! https://t.co/H39LI8YQUP #newsingle #CandleByMadhuri
— Karan Johar (@karanjohar) May 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Is there anything my supremely talented friend @MadhuriDixit cannot do ??? Please give this beautifully rendered song a soulful listen! The world of music welcomes you Madhuri! https://t.co/H39LI8YQUP #newsingle #CandleByMadhuri
— Karan Johar (@karanjohar) May 23, 2020Is there anything my supremely talented friend @MadhuriDixit cannot do ??? Please give this beautifully rendered song a soulful listen! The world of music welcomes you Madhuri! https://t.co/H39LI8YQUP #newsingle #CandleByMadhuri
— Karan Johar (@karanjohar) May 23, 2020
पढ़ें- 'सा रे गा मा पा' ने पूरे किए 25 साल, शो से जुड़े लोगों ने बताया इसे खास अनुभव
माधुरी ने एक्शन रोमांस 'तेजाब' (1988) के साथ सुर्खियां बटोरीं और 'दिल' (1990), 'बेटा' (1992), 'हम आपके हैं कौन' .(1994) और 'दिल तो पागल है' (1997) जैसी रोमांटिक फिल्मों में अभिनय किया. वह आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2019 की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' में नजर आई थीं.
(इनपुट-आईएएनएस)