मुंबई : ईद के अवसर पर, "हीरोपंती" अभिनेता रांझा विक्रम सिंह ने यारी रोड पर अपने घर के आसपास कुछ गरीब लोगों को मेवे, कपड़े और बिरयानी वितरित की.
उन्होंने कहा, "ईद एक विशेष अवसर है और हर किसी को इस अवसर पर भोजन करना चाहिए. मैंने बिरयानी पकाई. हमें जरूरतमंद लोगों के लिए अन्य खाद्य सामग्री और कपड़े भी मिले. कम से कम हम यह कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारा पूरा समुदाय कोविड-19 से लड़ने के लिए एक साथ खड़ा है. हमारे पास एकजुट रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. सभी को ईद मुबारक."
इस महीने की शुरुआत में रांझा ने अपने जन्मदिन पर भी भोजन पकाया था और कोविड-19 लॉकडाउन के मद्देनजर इसे जरूरतमंदों में वितरित किया.
अभिनेत्री लिजा मलिक ने भी ईद के मौके पर ओशिवारा और आसपास के लोगों के लिए कुछ स्वादिष्ट भोजन पकाया.
उन्होंने कहा, "मैं दम हैदराबादी बिरयानी, लच्छा और सेवइयां बना रही हूं. मैंने उनके लिए दही वड़ा भी बनाया. यह समय हम सबके लिए अच्छा नहीं है. ऐसे में मैं लोगों के चेहरे पर थोड़ी सी खुशियां लाना चाहती हूं और उसके लिए यह मेरी छोटी सी एक कोशिश है."