ETV Bharat / sitara

लीजा हेडन तीसरी बार बनी मां, अभिनेत्री ने बेटी को दिया जन्म - लीजा हेडन बनीं मां

अभिनेत्री लीजा हेडन (Lisa Haydon) ने एक बेटी को जन्म दिया है. वह तीसरी बार मां बनी हैं. लीजा ने बेटी के जन्म की जानकारी बेहद ही अनोखे तरीके से दी है. आप भी जानिए.

लीजा हेडन
लीजा हेडन
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 6:38 PM IST

हैदराबाद : फिल्म 'क्वीन' (Movie Queen) और 'द शौकीन' (Movie Shaukeen) में नजर आईं एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon welcomes her third baby) तीसरी बार मां बनी हैं.

अभिनेत्री ने एक बेटी को जन्म दिया है. लीजा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में दी है. फिलहाल खुद अभिनेत्री ने इस खुशखबरी को साझा नहीं किया है.

इससे पहले लीजा ने जानकारी दी थी कि वह जून में अपने तीसरे बच्चे को जन्म देंगी. लीजा के इस खुशखबरी को देने के बाद फैंस को बेबी के होने का इंतजार था. इस बीच एक फैन से रहा नहीं गया और उसने पूछ ही लिया, क्या आप मुझे बता सकती हैं कि आपका तीसरा बेबी कहां हैं? इस सवाल के जवाब में लीजा ने कहा, 'मेरी बाहों में'.

लीजा हेडन ने ऐसे दी जानकारी
लीजा हेडन ने ऐसे दी जानकारी

ये भी पढ़ें : जहीर खान की शादी में अनुष्का शर्मा संग जमकर नाचे थे विराट कोहली, तस्वीरें वायरल

लीजा ने इससे पहले यह भी कहा था कि आलस की वजह से वह अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी नहीं दे सकी थीं. लीजा ने साल 2016 में डीनो ललवानी से शादी की थी. वहीं, साल 2017 में बेटे जैक और 2020 में बेटे लियो को जन्म दिया था.

लीजा 'हाउसफुल 3', रास्कल्स, 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

हैदराबाद : फिल्म 'क्वीन' (Movie Queen) और 'द शौकीन' (Movie Shaukeen) में नजर आईं एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon welcomes her third baby) तीसरी बार मां बनी हैं.

अभिनेत्री ने एक बेटी को जन्म दिया है. लीजा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में दी है. फिलहाल खुद अभिनेत्री ने इस खुशखबरी को साझा नहीं किया है.

इससे पहले लीजा ने जानकारी दी थी कि वह जून में अपने तीसरे बच्चे को जन्म देंगी. लीजा के इस खुशखबरी को देने के बाद फैंस को बेबी के होने का इंतजार था. इस बीच एक फैन से रहा नहीं गया और उसने पूछ ही लिया, क्या आप मुझे बता सकती हैं कि आपका तीसरा बेबी कहां हैं? इस सवाल के जवाब में लीजा ने कहा, 'मेरी बाहों में'.

लीजा हेडन ने ऐसे दी जानकारी
लीजा हेडन ने ऐसे दी जानकारी

ये भी पढ़ें : जहीर खान की शादी में अनुष्का शर्मा संग जमकर नाचे थे विराट कोहली, तस्वीरें वायरल

लीजा ने इससे पहले यह भी कहा था कि आलस की वजह से वह अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी नहीं दे सकी थीं. लीजा ने साल 2016 में डीनो ललवानी से शादी की थी. वहीं, साल 2017 में बेटे जैक और 2020 में बेटे लियो को जन्म दिया था.

लीजा 'हाउसफुल 3', रास्कल्स, 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.