मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इस समय सभी का मुंबई के नानावती अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बच्चन परिवार के कोरोना की चपेट में होने से बॉलीवुड की महान गायिका लता मंगेशकर काफी चिंतित हैं.
लता ने बच्चन परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने लिखा कि वह बिग बी, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रही हैं.
साथ ही उन्होंने कहा, उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि बच्चन परिवार कोराना पॉजिटिव पाए गए.
एक लीडिंग पोर्टल के अनुसार लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'अमिताभ बच्चन और उनका परिवार कोरोना संक्रमित है ये जानकारी मिलने के बाद मुझे ऐसा लगा जैसे चेहरे पर किसी ने थप्पड़ मार दिया हो. मुझे काफी दुख हुआ और इस बात का एहसास हुआ कि ये वायरस किसी को नहीं छोड़ता.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे सबसे ज्यादा फिक्र बच्चन परिवार की छोटी बच्ची आराध्या की हुई. वह उनके परिवार में सबसे छोटी है और उसे कष्ट नहीं होना चाहिए. मैं भगवान से उन सभी के सेहत के लिए दुआ मांगती हूं, खासकर आराध्या के लिए. मैं उम्मीद करती हूं कि बच्चन परिवार जल्द से जल्द ठीक हो कर घर जाएंगे.'
पढ़ें : प्रियंका ने निक के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, लिखा-'मैं इस दुनिया की सबसे लक्की गर्ल हूं'
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं. बच्चन परिवार के अलावा भी इंडस्ट्री के कुछ कलाकार कोरोना संक्रमित हैं.