मुंबई: इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल का रेलवे स्टेशन पर लता मंगेश्कर का गाना 'इक प्यार नगमा है' गाना जिंदगी ही बदल गया. रानू का वीडियो वायरल होते ही वह रातोंरात इंटरनेट पर छा गईं. लता मंगेशकर ने रानू मंडल के गाने की कला पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कभी भी नकल करके आगे बढ़ा नहीं जा सकता और नकल से मिलने वाली सफलता भी कुछ क्षण के लिए होती है.
आपको बता दें कि रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर रानू मंडल टीवी से लेकर सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर छायी हुई हैं. बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने उनसे अपनी आने वाली फिल्म के लिए 'तेरी मेरी कहानी' और 'आशिकी में तेरी' रिकॉर्ड करवाया है. जो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इसके अलावा, उन्हें कई ऑफर्स भी मिल चुके हैं.
हालांकि एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने कहा है कि अगर मेरे नाम और मेरे काम से किसी का थोड़ा भी भला होता है, तो मैं अपने आप को खुशनसीब समझती हूं. लेकिन यह भी सच्चाई है कि आप जीवन में कभी नकल से आगे नहीं बढ़ पायेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो लोगों का ध्यान खींचने के लिए रफी साहब, मुकेश जी के गाने गाते हैं. लेकिन कुछ समय के बाद उन्हें भुला दिया जाता है.
रानू के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि टीवी शो में भी बहुत से बच्चे अच्छा गाना गाते हैं, लेकिन क्या उन्हें याद रखा जाता है. मैं खुद सिर्फ सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल को ही जानती हूं. उन्होंने कहा, जीवन में आगे बढ़ने के लिए किसी का सहारा मत लो... बल्कि हमेशा ओरिजनल रहो. उन्होंने कहा कि आप दूसरों के गानों को जरूर गाएं, लेकिन अपनी खुद की भी पहचान बनाएं. अगर आशा भोसले अपनी खुद की शैली विकसित नहीं करतीं, गानों पर जोर नहीं डालतीं, तो आज वो केवल मेरी परछाई बनकर रह जातीं. वह एक बड़ा उदाहरण हैं कि किस तरह कोई व्यक्ति अपने टैलेंट को आगे ले जा सकता है.