मुंबई : भारत-कोकिला लता मंगेशकर ने पिछले दिनों ही अपना 90वां जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर बॉलिवुड की तमाम हस्तियों और उनके फैन्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी, लेकिन लता जी के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है.
दरअसल, बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने 90 वर्ष की उम्र में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. लता जी सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब वह इंस्टाग्राम पर भी फैंस के साथ जुड़ी रहेंगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
लता मंगेशकर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. इंस्टाग्राम पर पहली तस्वीर शेयर करते हुए लता जी ने लिखा, 'नमस्कार! आज पहली बार आप सबसे इंस्टाग्राम पर जुड़ रही हूं.' अपनी ट्रेडमार्क सफेद साड़ी में नजर आ रहीं लता जी हमेशा की तरह ग्रेसफुल लग रही हैं. हालांकि अभी तक उनका अकाउंट वेरिफाइ नहीं हो पाया है.
कुछ ही मिनटों में लता जी के इंस्टाग्राम अकाउंट को 48 हजार से ज्यादा लोगों ने फॉलो कर लिया है. इंस्टाग्राम पर फैन्स ने लता जी का जोरदार स्वागत किया. उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए कुछ फैंस ने उनके लिए 'वेलकम ताई' लिखा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि लता जी की बहन मीना मंगेशकर खाड़ीकर ने अपनी किताब 'दीदी और मैं' हाल ही में रिलीज की है. इस मौके पर मीना मंगेशकर खाड़ीकर किताब लेकर लता जी के पास पहुंची थीं. मीना मंगेशकर की यह किताब हिंदी में है.
लता जी ने कुल हो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में वह किताब के साथ और दूसरी तस्वीर में वह अपनी बहन के अलावा एक और महिला के साथ नजर आ रही हैं.