ETV Bharat / sitara

मदद के लिए सामने आए लता दीदी और आमिर, CM ने कहा शुक्रिया! - aamir & lata didi donated in CM relief fund

महाराष्ट्र बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए सामने आए बी-टाउन सेलेब्स में लेजेंडरी सिंगर लता दीदी और पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान भी सामने आए हैं. दोनों ने रिलीफ फंड में अपना-अपना अनुदान जमा कराया है.

lata
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 1:40 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:46 PM IST

मुंबईः लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर और सुपरस्टार आमिर खान ने महाराष्ट्र बाढ़ से पीड़ितों के लिए चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में 11 लाख और 25 लाख रुपये जमा कराए.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने दोनों फिल्म पर्सनालिटी को शुक्रिय कहा.

पढ़ें- अमिताभ ने किया खुलासा, लिवर का 75 प्रतिशत हिस्सा हो चुका है खराब


फड़नवीस ने कहा, "शुक्रिया आमिर खान आपके द्वारा चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में 25 लाख के डोनेशन के लिए. महाराष्ट्र बाढ़."

लता दीदी का शुक्रिया कहते हुए सीएम ने कहा, "हम सम्मानीय लता दीदी के 11 लाख के सहयोग के लिए भी आभारी हैं. महाराष्ट्र बाढ़."

  • We are also thankful to Respected Lata Didi for the contribution of ₹11,00,000/- (₹11 lakh) towards #CMReliefFund #MaharashtraFloods !
    आदरणीय लतादीदी मंगेशकर यांच्याकडून मुख्यमंत्री सहायता निधीसाठी ११ लाख रुपयांचे योगदान प्राप्त झाले, मी त्यांचा अतिशय आभारी आहे!@mangeshkarlata

    — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16 अगस्त तक, महाराष्ट्र बाढ़ में अलग-अलग जिलों में सैंकड़ों लोगों के लापता होने की खबर थी. लता दीदी और आमिर खान से पहले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी महाराष्ट्र बाढ़ पीड़ितों के लिए 50 लाख डोनेशन दिया था.

मुंबईः लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर और सुपरस्टार आमिर खान ने महाराष्ट्र बाढ़ से पीड़ितों के लिए चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में 11 लाख और 25 लाख रुपये जमा कराए.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने दोनों फिल्म पर्सनालिटी को शुक्रिय कहा.

पढ़ें- अमिताभ ने किया खुलासा, लिवर का 75 प्रतिशत हिस्सा हो चुका है खराब


फड़नवीस ने कहा, "शुक्रिया आमिर खान आपके द्वारा चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में 25 लाख के डोनेशन के लिए. महाराष्ट्र बाढ़."

लता दीदी का शुक्रिया कहते हुए सीएम ने कहा, "हम सम्मानीय लता दीदी के 11 लाख के सहयोग के लिए भी आभारी हैं. महाराष्ट्र बाढ़."

  • We are also thankful to Respected Lata Didi for the contribution of ₹11,00,000/- (₹11 lakh) towards #CMReliefFund #MaharashtraFloods !
    आदरणीय लतादीदी मंगेशकर यांच्याकडून मुख्यमंत्री सहायता निधीसाठी ११ लाख रुपयांचे योगदान प्राप्त झाले, मी त्यांचा अतिशय आभारी आहे!@mangeshkarlata

    — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16 अगस्त तक, महाराष्ट्र बाढ़ में अलग-अलग जिलों में सैंकड़ों लोगों के लापता होने की खबर थी. लता दीदी और आमिर खान से पहले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी महाराष्ट्र बाढ़ पीड़ितों के लिए 50 लाख डोनेशन दिया था.

Intro:Body:

महाराष्ट्र की मदद को आए लता दीदी और आमिर!

मुंबईः लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर और सुपरस्टार आमिर खान ने महाराष्ट्र बाढ़ से पीड़ितों के लिए चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में 11 लाख और 25 लाख रुपये जमा कराए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने दोनों फिल्म पर्सनालिटी को शुक्रिय कहा.

फड़नवीस ने कहा, "शुक्रिया आमिर खान आपके द्वारा चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में 25 लाख के डोनेशन के लिए. महाराष्ट्र बाढ़."

लता दीदी का शुक्रिया कहते हुए सीएम ने कहा, "हम सम्मानीय लता दीदी के 11 लाख के सहयोग के लिए भी आभारी हैं. महाराष्ट्र बाढ़."

16 अगस्त तक, महाराष्ट्र बाढ़ में अलग-अलग जिलों में सैंकड़ों लोगों के लापता होने की खबर थी. 

लता दीदी और आमिर खान से पहले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी महाराष्ट्र बाढ़ पीड़ितों के लिए 50 लाख डोनेशन दिया था.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:46 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.