ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन में परेशान होने के बजाए इसका आनंद लें : कुब्रा सैत - Kubbra sait

अभिनेत्री कुब्रा सैत ने एक चैट शो में कहा कि हमें यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि जो कुछ भी हो रहा है, हमारे हाथ में कुछ भी नहीं है. इसलिए इस मुश्किल की घड़ी में परेशान होने के बजाए इसका आनंद लें.

Kubbra sait says stop whining about the lockdown
लॉकडाउन में परेशान होने के बजाए इसका आनंद लें : कुब्रा सैत
author img

By

Published : May 17, 2020, 7:59 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री कुब्रा सैत का मानना है कि लोगों को लॉकडाउन के बारे में सोचना और शिकायत करना बंद कर देना चाहिए. उनका कहना है कि चीजें जब उनके नियंत्रण में नहीं हैं तो इस पर परेशान होने से बेहतर इसका आनंद लें.

एक शो 'गो फन योरसेल्फ' पर कुशा कपिला के साथ चैट के दौरान कुब्रा ने कहा, "लॉकडाउन के बारे में रोना बंद करो, इसका कोई मतलब नहीं है. यह आपके नियंत्रण में नहीं है. इसलिए कृपया शिकायत करना, रोना बंद कर दें, अगर आप आज थोड़ा अधिक या थोड़ा कम शिकायत करते हैं तो भी यह बदलने वाला नहीं है, इसलिए शांत रहें."

अभिनेत्री ने आगे कहा, "मुझे लगता है, हमें अभी स्वीकार करना है कि दरअसल हो क्या रहा है. मुझे पता है कि यह एक पुराना क्लिच है, लेकिन यह विशेष रूप से उस समय के लिए ही बना है, जिसमें अभी हम सब हैं."

लॉकडाउन के दौरान उनकी आदतों में आए बदलाव के बारे मेंउन्होंने कहा, "बात दरअसल यह है कि मैं ब्रश करने से नफरत करती थी, मुझे हमेशा लगता था कि मेरे पास अपने दांतों को ब्रश करने का समय नहीं है. मुझे ऐसा लगता था कि अपने दांतों को ब्रश करने के लिए पांच मिनट कौन खर्च करे. हां, अब मैं 3 से चार बार ब्रश करती हूं और मुझे खुद पर बहुत गर्व है. मुझेउम्मीद है कि मेरा डेंटिस्ट मुझ पर उतना ही गर्व करेगा."

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : अभिनेत्री कुब्रा सैत का मानना है कि लोगों को लॉकडाउन के बारे में सोचना और शिकायत करना बंद कर देना चाहिए. उनका कहना है कि चीजें जब उनके नियंत्रण में नहीं हैं तो इस पर परेशान होने से बेहतर इसका आनंद लें.

एक शो 'गो फन योरसेल्फ' पर कुशा कपिला के साथ चैट के दौरान कुब्रा ने कहा, "लॉकडाउन के बारे में रोना बंद करो, इसका कोई मतलब नहीं है. यह आपके नियंत्रण में नहीं है. इसलिए कृपया शिकायत करना, रोना बंद कर दें, अगर आप आज थोड़ा अधिक या थोड़ा कम शिकायत करते हैं तो भी यह बदलने वाला नहीं है, इसलिए शांत रहें."

अभिनेत्री ने आगे कहा, "मुझे लगता है, हमें अभी स्वीकार करना है कि दरअसल हो क्या रहा है. मुझे पता है कि यह एक पुराना क्लिच है, लेकिन यह विशेष रूप से उस समय के लिए ही बना है, जिसमें अभी हम सब हैं."

लॉकडाउन के दौरान उनकी आदतों में आए बदलाव के बारे मेंउन्होंने कहा, "बात दरअसल यह है कि मैं ब्रश करने से नफरत करती थी, मुझे हमेशा लगता था कि मेरे पास अपने दांतों को ब्रश करने का समय नहीं है. मुझे ऐसा लगता था कि अपने दांतों को ब्रश करने के लिए पांच मिनट कौन खर्च करे. हां, अब मैं 3 से चार बार ब्रश करती हूं और मुझे खुद पर बहुत गर्व है. मुझेउम्मीद है कि मेरा डेंटिस्ट मुझ पर उतना ही गर्व करेगा."

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.