ETV Bharat / sitara

'किस्सेबाज' का ट्रेलर रिलीज, छुट्टन शुक्ला बने नज़र आए कालीन भईया - chuttan shukla

वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में कालीन भईया के किरदार में अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों पर छा जाने वाले पंकज त्रिपाठी अब छुट्टन शुक्ला बनकर एक बार फिर सभी पर अपना जादू चलाने को तैयार हैं.

kissebaaz
author img

By

Published : May 31, 2019, 4:36 PM IST

मुंबई: हालिया रिलीज फिल्म 'लुका छुपी' में कॉमिक टाइमिंग हो या वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में कालीन भईया का दमदार किरदार. हर रोल में एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी को दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. इसी कड़ी में अब एक बार फिर दर्शकों के यह कालीन भईया एक नए किरदार में नज़र आने वाले हैं.

जी हां, अब कालीन भईया बन चुके हैं छुट्टन शुक्ला. जो 2 राजनीति पार्टियों के बीच दंगल कराने की रचेंगे साजिशे. दरअसल, बहुत ही जल्द एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'किस्सेबाज' रिलीज होने वाली हैं, जिसमें वह एक ऐसी भूमिका निभाते नज़र आएंगे. जो दो राजनीति पार्टियों को भिड़ाकर मजे ले रहे हैं.

फिल्म 'किस्सेबाज' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें छुट्टन शुक्ला के किरदार में पंकज त्रिपाठी ऐसी राजनीती खेल खेलते दिख रहे हैं, जिसमें फंसकर अच्छे से अच्छे नेता घनचक्कर हो जाएंगे. शातिर दिमाग अपना कर छुट्टन शुक्ला उर्फ पंकज त्रिपाठी बड़े से बड़े नेता की नाक के नीचे से ऐसे उनकी साम्राज्य को हिला रहे हैं, जिसे देखना फिल्म में वाकई काफी दिलचस्प होगा.

फिल्म 'किस्सेबाज' एक्टर पंकज त्रिपाठी के इर्द- गिर्द घूमती है. अनंत जैतपाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मुंबई: हालिया रिलीज फिल्म 'लुका छुपी' में कॉमिक टाइमिंग हो या वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में कालीन भईया का दमदार किरदार. हर रोल में एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी को दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. इसी कड़ी में अब एक बार फिर दर्शकों के यह कालीन भईया एक नए किरदार में नज़र आने वाले हैं.

जी हां, अब कालीन भईया बन चुके हैं छुट्टन शुक्ला. जो 2 राजनीति पार्टियों के बीच दंगल कराने की रचेंगे साजिशे. दरअसल, बहुत ही जल्द एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'किस्सेबाज' रिलीज होने वाली हैं, जिसमें वह एक ऐसी भूमिका निभाते नज़र आएंगे. जो दो राजनीति पार्टियों को भिड़ाकर मजे ले रहे हैं.

फिल्म 'किस्सेबाज' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें छुट्टन शुक्ला के किरदार में पंकज त्रिपाठी ऐसी राजनीती खेल खेलते दिख रहे हैं, जिसमें फंसकर अच्छे से अच्छे नेता घनचक्कर हो जाएंगे. शातिर दिमाग अपना कर छुट्टन शुक्ला उर्फ पंकज त्रिपाठी बड़े से बड़े नेता की नाक के नीचे से ऐसे उनकी साम्राज्य को हिला रहे हैं, जिसे देखना फिल्म में वाकई काफी दिलचस्प होगा.

फिल्म 'किस्सेबाज' एक्टर पंकज त्रिपाठी के इर्द- गिर्द घूमती है. अनंत जैतपाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
Intro:Body:

मुंबई: हालिया रिलीज फिल्म 'लुका छुपी' में कॉमिक टाइमिंग हो या वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में कालीन भईया का दमदार किरदार. हर रोल में एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी को दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. इसी कड़ी में अब एक बार फिर दर्शकों के यह कालीन भईया एक नए किरदार में नज़र आने वाले हैं. 

जी हां, अब कालीन भईया बन चुके हैं छुट्टन शुक्ला. जो 2 राजनीति पार्टियों के बीच दंगल कराने की रचेंगे साजिशे. दरअसल, बहुत ही जल्द एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'किस्सेबाज' रिलीज होने वाली हैं, जिसमें वह एक ऐसी भूमिका निभाते नज़र आएंगे. जो दो राजनीति पार्टियों को भिड़ाकर मजे ले रहे हैं.

फिल्म 'किस्सेबाज' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें छुट्टन शुक्ला के किरदार में पंकज त्रिपाठी ऐसी राजनीती खेल खेलते दिख रहे हैं, जिसमें फंसकर अच्छे से अच्छे नेता घनचक्कर हो जाएंगे. शातिर दिमाग अपना कर छुट्टन शुक्ला उर्फ पंकज त्रिपाठी बड़े से बड़े नेता की नाक के नीचे से ऐसे उनकी साम्राज्य को हिला रहे हैं, जिसे देखना फिल्म में वाकई काफी दिलचस्प होगा. 

फिल्म 'किस्सेबाज' एक्टर पंकज त्रिपाठी के इर्द- गिर्द घूमती है. अनंत जैतपाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.