मुंबई : अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने गुरुवार को इंस्टाग्राम के जरिए पति साहिल सहगल से अलग होने की जानकारी दी है. अभिनेत्री ने बताया कि दोनों कागज पर अलग न हो कर जीवन में अलग हो रहे हैं.
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'सभी को जानकारी देने के लिए यह पोस्ट लिख रही हूं कि मैं और मेरे पति साहिल ने अलग होने का फैसला किया है. यह अलगाव कागज पर नहीं, बल्कि जिंदगी में है. यह एक ऐसा निर्णय है जो शायद किसी के साथ होने के निर्णय से बहुत ज्यादा मुश्किल होता है. क्योंकि किसी के साथ आने का निर्णय को सेलिब्रेट किया जाता है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : विपुल शाह की सीरीज 'ह्यूमन' में नजर आएंगी कीर्ति कुल्हारी
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन किसी के साथ नहीं होने का निर्णय अपने साथ दर्द और चोट लाता है. यह आसान नहीं है. मेरे ख्याल से यह आसान होता भी नहीं है, लेकिन जो है वो है.'
पढ़ें : कीर्ति कुल्हारी ने बिना मेकअप किरदार निभाने का फायदा बताया
कीर्ति ने आगे लिखा, ' जो मेरा परवाह करते हैं उन्हें बता दूं कि मैं ठीक हूं और मुझे आशा है कि हर कोई जो मेरे जीवन में मायने रखता है, वह भी अच्छे से रहे. इस मामले पर आगेटिप्पणी नहीं करूंगी. '
बता दें कि दोनों ने 2016 में शादी की थी.