ETV Bharat / sitara

कीर्ति कुल्हारी ने बिना मेकअप किरदार निभाने का फायदा बताया - क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स

अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने जीरो मेक-अप लुक के साथ किरदार को पर्दे पर लाने का कदम उठाया है, जिसके फायदे उन्होंने बताए. उनका कहना है कि वह शूटिंग शुरू होने से पहले तैयार हो जाती थीं.

Kirti Kulhari on advantage of playing a zero make-up character
कीर्ति कुल्हारी ने बिना मेकअप किरदार निभाने का फायदा बताया
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 3:53 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी को 'क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स' शो में एक गंभीर भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा. वह कहती हैं कि उनके चरित्र अनु चंद्रा के दिमाग की स्थिति को पारदर्शिता के साथ प्रतिबिंबित किया जाना था, और बिना मेकअप लुक ने चीजों को आसान बना दिया.

कीर्ति ने कहा, 'मुझे अनु का किरदार निभाने में मजा आया, क्योंकि वह जटिल, वास्तविक और संवेदनशील है. उसकी मन की स्थिति को पारदर्शिता के साथ पेश करना था और जीरो मेक-अप लुक ने अनु के किरदार निभाने को और आसान बना दिया.'

उन्होंने बिना मेकअप किरदार निभाने का फायदा बताया.

पढ़ें : 'अयोध्या की कथा' की यूपी में होगी शूटिंग, CM योगी से मिले पहलाज निहलानी

उन्होंने कहा, 'मैं पहली बार शूटिंग शुरू होने से पहले तैयार हो जाती थी और यह बहुत ही आरामदायक था. मेरी सह-अभिनेत्रियों ने सोचा कि मेरी त्वचा काफी अच्छी है और मुझसे पूछा कि मेरी त्वचा की रूटीन क्या है. जैसा कि मैं स्किनकेयर को लेकर काफी सजग हूं, मैंने अपने अनुभव और त्वचा विशेषज्ञों से सीखी गई चीजों को उनसे साझा किया.'

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी को 'क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स' शो में एक गंभीर भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा. वह कहती हैं कि उनके चरित्र अनु चंद्रा के दिमाग की स्थिति को पारदर्शिता के साथ प्रतिबिंबित किया जाना था, और बिना मेकअप लुक ने चीजों को आसान बना दिया.

कीर्ति ने कहा, 'मुझे अनु का किरदार निभाने में मजा आया, क्योंकि वह जटिल, वास्तविक और संवेदनशील है. उसकी मन की स्थिति को पारदर्शिता के साथ पेश करना था और जीरो मेक-अप लुक ने अनु के किरदार निभाने को और आसान बना दिया.'

उन्होंने बिना मेकअप किरदार निभाने का फायदा बताया.

पढ़ें : 'अयोध्या की कथा' की यूपी में होगी शूटिंग, CM योगी से मिले पहलाज निहलानी

उन्होंने कहा, 'मैं पहली बार शूटिंग शुरू होने से पहले तैयार हो जाती थी और यह बहुत ही आरामदायक था. मेरी सह-अभिनेत्रियों ने सोचा कि मेरी त्वचा काफी अच्छी है और मुझसे पूछा कि मेरी त्वचा की रूटीन क्या है. जैसा कि मैं स्किनकेयर को लेकर काफी सजग हूं, मैंने अपने अनुभव और त्वचा विशेषज्ञों से सीखी गई चीजों को उनसे साझा किया.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.