ETV Bharat / sitara

'इंदू की जवानी' में शामिल हुए आदित्य सील, कियारा ने इस अंदाज में किया वेलकम - Kabir Singh

कियारा के अपोजिट फिल्म 'इंदु की जवानी' में आदित्य सील को फाइनल कर लिया गया है. आदित्य 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से पहले 'नमस्ते इंग्लैंड' और 'तुम बिन 2' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

Indoo Ki Jawani
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 8:06 PM IST

मुंबई: कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म 'इंदू की जवानी' में एक्टर आदित्य सील भी नजर आएंगे. इस बात की जानकारी कियारा ने खुद दी है.

अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 2' के प्रसिद्ध अभिनेता आदित्य सील का अपनी आने वाली फिल्म 'इंदू की जवानी' की कास्ट में स्वागत किया है.

उन्होंने कहा कि वह इस 'क्रैजी जर्नी' में उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.

कियारा ने ट्वीट किया, "वेलकम ऑन बोर्ड आदित्य सील. 'इंदू की जवानी' फिल्म परिवार अपने इस क्रैजी जर्नी में आपका साथ पाकर काफी उत्साहित है!"

फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर में शुरू होगी.इस साल के शुरू में ब्लॉकबस्टर 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद कियारा 'गुड न्यूज', 'गिल्टी', 'शेरशाह' और 'कंचना' जैसी कई आगामी फिल्मों के लिए तैयार हैं.

मुंबई: कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म 'इंदू की जवानी' में एक्टर आदित्य सील भी नजर आएंगे. इस बात की जानकारी कियारा ने खुद दी है.

अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 2' के प्रसिद्ध अभिनेता आदित्य सील का अपनी आने वाली फिल्म 'इंदू की जवानी' की कास्ट में स्वागत किया है.

उन्होंने कहा कि वह इस 'क्रैजी जर्नी' में उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.

कियारा ने ट्वीट किया, "वेलकम ऑन बोर्ड आदित्य सील. 'इंदू की जवानी' फिल्म परिवार अपने इस क्रैजी जर्नी में आपका साथ पाकर काफी उत्साहित है!"

फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर में शुरू होगी.इस साल के शुरू में ब्लॉकबस्टर 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद कियारा 'गुड न्यूज', 'गिल्टी', 'शेरशाह' और 'कंचना' जैसी कई आगामी फिल्मों के लिए तैयार हैं.
Intro:Body:

मुंबई: कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म 'इंदू की जवानी' में एक्टर आदित्य सील भी नजर आएंगे. इस बात की जानकारी कियारा ने खुद दी है. 

अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 2' के प्रसिद्ध अभिनेता आदित्य सील का अपनी आने वाली फिल्म 'इंदू की जवानी' की कास्ट में स्वागत किया है.

उन्होंने कहा कि वह इस 'क्रैजी जर्नी' में उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.

कियारा ने ट्वीट किया, "वेलकम ऑन बोर्ड आदित्य सील. 'इंदू की जवानी' फिल्म परिवार अपने इस क्रैजी जर्नी में आपका साथ पाकर काफी उत्साहित है!"

फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर में शुरू होगी.

इस साल के शुरू में ब्लॉकबस्टर 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद कियारा 'गुड न्यूज', 'गिल्टी', 'शेरशाह' और 'कंचना' जैसी कई आगामी फिल्मों के लिए तैयार हैं.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.