मुंबई : "ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले, ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है." इस कहावत से हिंदी सिनेमा का हर कलाकार बखूबी वाकिफ है. इसी तरह सालों से कई अभिनेत्रियों ने अपनी एक्टिंग से सिनेमा को संवारने में पूरी जिंदगी लगा दी. इतिहास के पन्नों में मायानगरी के कुछ सितारे उस टिमटिमाती रोशनी की तरह चमकते हैं, जिनकी चमक से आज भी सिनेमा जगत जगमागा उठता है.
अगर बात 20वीं सदी की अभिनेत्रियों की करें तो इन्होंने सिर्फ सफलता ही नहीं बल्कि अपने अलग अंदाज, व्यवहार, खूबसूरती और ज्ञान से हिंदी सिनेमा को एक अलग ही पहचान दी है. सामाजिक मुद्दे पर खुलकर अपने विचार व्यक्त करना, व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन को सरल कर अपने सपनों में उड़ान भरना और मुश्किल से मुश्किल दौर में हार ना मान अपनी एक अलग पहचान बनाना.
इन गुणों को साथ लेकर एक नारी शक्ति अपने दम पर आज के समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना जानती है, जिनमें से कियारा आडवाणी भी शामिल है. इन्होंने अपने अभिनय और खूबसूरती से बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में अपनी जगह बनाली है.
दरअसल, कबीर सिंह की प्रिति यानी बॉलीवुड की इनोसेंट गर्ल कियारा आडवाणी का आज जन्मदिन है. तो चलिए बात करते हैं इस खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें......
फिल्म जगत को अनुठी पहचान देने वाली क्यूट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने कई बॉलीवुड के अलावा तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. वह नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी, लस्ट स्टोरीज और फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में अपनी भूमिकाओं के लिए भी प्रसिद्ध हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई से की और जय हिंद कॉलेज फॉर मास कम्युनिकेशन, मुंबई से स्नातक की पढ़ाई की.
फिल्मों में आने से पहले बदला अपना नाम......
क्या आप जानते हैं कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी था. जी हां....बॉलीवुड में अपनी शुरुआत से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा आडवाणी कर लिया था. दरअसल, इंटरव्यू के दौरान कियारा ने बताया कि उनका असली नाम आलिया है, लेकिन वह नहीं चाहती थी कि फिल्म इंडस्ट्री में दो आलिया हों इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया.
कियारा का बचपन....
कियारा का जन्म एक सिंधी परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम जगदीश आडवाणी और माता का नाम मां जेनेवीज जाफरी है. कियारा बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी. साथ ही साथ ही पढ़ाई में भी अच्छी थी. वहीं स्नातक होने के बाद, उन्होंने अनुपम खेर और रोशन तनेजा के साथ लघु अभिनय पाठ्यक्रम किया.
उनके पिता ने 2009 के बॉलीवुड फिल्म, 3 इडियट्स को देखने के बाद उन्हें अभिनेत्री बनने का मौका दिया.
कुछ यूं हुई फिल्मी सफर की शुरुआत.....
कियारा को कबीर सदानंद की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'फुगली' में पहला अभिनय ब्रेक मिला. यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं मिलीं, वहीं कियारा को अपने बहुमुखी अभिनेत्री के रूप में काफी प्रशंसा मिली.
अगर बात दूसरी फिल्मों की करें तो कियारा के लिए फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी उनके किरयर के लिए एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. उन्होंने अगली अब्बास मस्तान की फिल्म “मशीन” में मुख्य भूमिका निभाई थी.
कियारा ने तेलुगु राजनीतिक ड्रामा 'भारत अने नेनू' और विनय विद्या राम (एक तेलुगु फिल्म) में राम चरण के साथ भी काम किया है. इसके बाद नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी में उनकी भूमिका के लिए उन्हें खूब प्रशंसा मिली.
वहीं कियारा ने कई अन्य फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया जैसे- कलंक, कबीर और गुड न्यूज, आदि. वहीं उन्हें ज़ी सिने अवार्ड्स में तेलुगू फिल्म 'भारत अने नेनू' में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
अपने अभिनय से सबके दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री कियारा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके जन्मदिन पर ईटीवी भारत के तरफ से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं.