हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने आज 'केजीएफ 2' के रिलीज डेट के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर बताया कि 'केजीएफ 2' की रिलीज डेट आज शाम को शेयर की जाएगी.
61 वर्षीय अभिनेता अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'वादा निभाया जाएगा. 'केजीएफ 2' के रिलीज डेट की घोषणा आज शाम 6.32 बजे.'
-
The promise will be kept!#KGFChapter2 release date announcement today at 6.32pm.@TheNameIsYash @prashanth_neel @VKiragandur @hombalefilms @TandonRaveena @SrinidhiShetty7 @prakashraaj @BasrurRavi @bhuvangowda84 @excelmovies @VaaraahiCC @PrithvirajProd pic.twitter.com/p5plTqlmJ5
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The promise will be kept!#KGFChapter2 release date announcement today at 6.32pm.@TheNameIsYash @prashanth_neel @VKiragandur @hombalefilms @TandonRaveena @SrinidhiShetty7 @prakashraaj @BasrurRavi @bhuvangowda84 @excelmovies @VaaraahiCC @PrithvirajProd pic.twitter.com/p5plTqlmJ5
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) January 29, 2021The promise will be kept!#KGFChapter2 release date announcement today at 6.32pm.@TheNameIsYash @prashanth_neel @VKiragandur @hombalefilms @TandonRaveena @SrinidhiShetty7 @prakashraaj @BasrurRavi @bhuvangowda84 @excelmovies @VaaraahiCC @PrithvirajProd pic.twitter.com/p5plTqlmJ5
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) January 29, 2021
फिल्म में विलेन अधीरा के किरदार में नजर आने वाले हैं संजय दत्त. केजीएफ की कहानी एक खूंखार अपराधी रॉकी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो यश द्वारा निभाया गया है, जो कोलार की सोने की खदानों पर राज करना चाहता है.
बता दें कि 'केजीएफ 2' वहीं से शुरू होगी जहां से पहला भाग खत्म हुआ था. फिल्म में रवीना टंडन भी हैं.
बता दें कि 'केजीएफ 2' के टीजर ने सारे रिकॉर्डस तोड़ दिए हैं. सात जनवरी को रिलीज हुए इसके टीजर को यूट्यूब पर 125 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
पढ़ें : KGF 2 : स्वास्थ्य विभाग ने स्मोकिंग सीन पर अभिनेता यश को दिया नोटिस
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में जारी किया जाएगा.