मुंबई : कोरोनो वायरस महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाते हुए अभिनेत्री कैटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री से अन्य बड़े नामों में शामिल हो गईं हैं.
कैटरीना ने रविवार के दिन सभी से आग्रह किया कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सभी निवारक उपाय करें.
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर कुछ तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह ट्रेनर, यास्मीन और बहन इसाबेल के साथ नजर आ रही हैं.
तस्वीर के साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, 'मैं उम्मीद करती हूं कि सब ठीक होंगे. प्लीज हेल्थ प्रोफेशनल्स द्वारा दी जा रही सलाह का पालन करें. एक्सरसाइज और मेडिटेशन आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को बेहतर बना सकती है. अपना पर्यावरण साफ रखिए और खुश रहिए.'
शेयर की गई पोस्ट में, 'सूर्यवंशी' अभिनेत्री सभी के साथ कैमरे के लिए पोज़ देते हुए दिखाई दे रही हैं.
इससे पहले अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से अत्यधिक संक्रामक वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरियां अपनाने का आग्रह किया.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया जा चुका है.
पढ़ें : कोरोना का कहर : 19 से 31 मार्च तक फिल्म, टीवी और डिजिटल शूट बंद
बता दें कि, कोरोना वायरस के चलते भारत के कई राज्यों में मॉल्स, सिनेमाघर, जिम और स्वीमिंग पूल्स बंद करने का ऐलान किया गया है. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं 24 मार्च को रिलीज होने जा रही फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट भी खिसक गई है.
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए कहा, IMPPA, FWICE, IFTDA, WIFPA, IFPTC जैसी कई फिल्म बॉडीज ने आज हुई मीटिंग के बाद फैसला किया है कि सभी एंटरटेन्मेन्ट प्रोडक्ट्स की शूटिंग को कोरोना वायरस के चलते इस गुरुवार से लेकर 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार रविवार तक भारत में कोरोनो वायरस के कुल मामले 107 हैं.
(इनपुट-एएनआई)