ETV Bharat / sitara

आईफा 2020 : प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए दीया मिर्जा, कैटरीना कैफ और घायल कार्तिक आर्यन - कार्तिक आर्यन दीया मिर्जा कैटरीना कैफ आईफा

साल 2020 के आईफा अवॉर्ड्स सेरेमनी से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉलीवुड डीवा कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन और दीया मिर्जा पहुंचे. अभिनेत्री दीया ने पर्यावरण के मुद्दे पर लोगों का ध्यान दिलाया तो दोनों सितारों ने आईफा के खास पलों को याद किया और आने वाले इवेंट के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की.

ETVbharat
आईफा 2020 : प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीया मिर्जा, कार्तिक आर्यन और कैटरीना कैफ हुए शामिल
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 3:03 PM IST

मुंबई : आईफा अवॉर्ड्स 2020 से पहले आयोजित किए गए शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट में बॉलीवुड डीवा कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन और दीया मिर्जा ने शिरकत की.

अवॉर्ड सेरेमनी के आयोजक इस इवेंट में पहुंचे और उन्होंने इस बार इंदौर, मध्य प्रदेश में आईफा के आयोजन का ऐलान भी किया.

दीया मिर्जा ने इस मौके पर पर्यावरण के गंभीर मुद्दे पर बात की और इस बात पर ध्यान दिलाया कि 'हमारा अस्तित्वस, हमारी सेहत, विकास, कामयाबी और हमारे देश, समाज और दुनिया की तरक्की भी प्रकृति पर निर्भर है.'

सिद्धार्थ कनन ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ और कार्तिक आर्यन को होस्ट किया. इवेंट के दौरान कार्तिक ने 'सूर्यवंशी' के ट्रेलर की सराहना की और जवाब में कैटरीना ने भी अभिनेता की तारीफ की.

जहां ब्लैक स्टाइलिश ड्रेस में कैटरीना बेहद गॉर्जियस लग रही थीं, वहीं अभिनेता ने ब्लू शर्ट के साथ ब्राउन सूट पहना था जो उनपर जंच रहा था.

आईफा के साथ जुड़े रहने पर कैटरीना ने कहा, 'आईफा के साथ मेरा सफर सबसे खास रहा है.' अभिनेत्री ने बीते साल मुंबई में हुए अवॉर्ड और न्यूयॉर्क अवॉर्ड के पलों को भी याद किया.

पढ़ें- मिसाल : इंटर्नशिप से लेकर टीवी क्वीन बन पद्म श्री अपने नाम करने तक ऐसा रहा एकता का सफर

अभिनेत्री ने कहा, 'इवेंट के अंत में पूरा स्टेडियम पीछे से आगे आ गया. जब भी आईफा आने वाला होता है लोग उत्साहित हो जाते हैं, वह सबसे जादुई रातों में से एक होता है.'

बता दें कि कार्तिक मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के ही रहने वाले हैं. 'पति पत्नी और वो' स्टार ने इवेंट में अपनी भावना को जाहिर करते हुए कहा, 'आईफा मेरे परिवार की तरह है और यह बहुत बड़ा इवेंट है, अवॉर्ड शोज में सबसे बेस्ट.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'मैं बहुत उत्सुक हूं कि इस बार यह मेरे गृह राज्य मध्य प्रदेश में हो रहा है और मैं इसमें परफॉर्म करने वाला हूं.'

आईफा 2020 : प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए दीया मिर्जा, कैटरीना कैफ और घायल कार्तिक आर्यन

इवेंट के अंत में कार्तिक ने दर्शकों से दीया मिर्जा के प्लास्टिक-फ्री इंडिया कैंपेन के लिए तालियां भी बजवाई.

आईफा अवॉर्ड्स तीन दिनों का आयोजन है जो कि इंदौर में 27 मार्च से 29 मार्च के बीच होगा.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबई : आईफा अवॉर्ड्स 2020 से पहले आयोजित किए गए शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट में बॉलीवुड डीवा कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन और दीया मिर्जा ने शिरकत की.

अवॉर्ड सेरेमनी के आयोजक इस इवेंट में पहुंचे और उन्होंने इस बार इंदौर, मध्य प्रदेश में आईफा के आयोजन का ऐलान भी किया.

दीया मिर्जा ने इस मौके पर पर्यावरण के गंभीर मुद्दे पर बात की और इस बात पर ध्यान दिलाया कि 'हमारा अस्तित्वस, हमारी सेहत, विकास, कामयाबी और हमारे देश, समाज और दुनिया की तरक्की भी प्रकृति पर निर्भर है.'

सिद्धार्थ कनन ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ और कार्तिक आर्यन को होस्ट किया. इवेंट के दौरान कार्तिक ने 'सूर्यवंशी' के ट्रेलर की सराहना की और जवाब में कैटरीना ने भी अभिनेता की तारीफ की.

जहां ब्लैक स्टाइलिश ड्रेस में कैटरीना बेहद गॉर्जियस लग रही थीं, वहीं अभिनेता ने ब्लू शर्ट के साथ ब्राउन सूट पहना था जो उनपर जंच रहा था.

आईफा के साथ जुड़े रहने पर कैटरीना ने कहा, 'आईफा के साथ मेरा सफर सबसे खास रहा है.' अभिनेत्री ने बीते साल मुंबई में हुए अवॉर्ड और न्यूयॉर्क अवॉर्ड के पलों को भी याद किया.

पढ़ें- मिसाल : इंटर्नशिप से लेकर टीवी क्वीन बन पद्म श्री अपने नाम करने तक ऐसा रहा एकता का सफर

अभिनेत्री ने कहा, 'इवेंट के अंत में पूरा स्टेडियम पीछे से आगे आ गया. जब भी आईफा आने वाला होता है लोग उत्साहित हो जाते हैं, वह सबसे जादुई रातों में से एक होता है.'

बता दें कि कार्तिक मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के ही रहने वाले हैं. 'पति पत्नी और वो' स्टार ने इवेंट में अपनी भावना को जाहिर करते हुए कहा, 'आईफा मेरे परिवार की तरह है और यह बहुत बड़ा इवेंट है, अवॉर्ड शोज में सबसे बेस्ट.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'मैं बहुत उत्सुक हूं कि इस बार यह मेरे गृह राज्य मध्य प्रदेश में हो रहा है और मैं इसमें परफॉर्म करने वाला हूं.'

आईफा 2020 : प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए दीया मिर्जा, कैटरीना कैफ और घायल कार्तिक आर्यन

इवेंट के अंत में कार्तिक ने दर्शकों से दीया मिर्जा के प्लास्टिक-फ्री इंडिया कैंपेन के लिए तालियां भी बजवाई.

आईफा अवॉर्ड्स तीन दिनों का आयोजन है जो कि इंदौर में 27 मार्च से 29 मार्च के बीच होगा.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.