हैदराबाद : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. दरअसल कपल ने 9 दिसंबर यानी आज राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में कांच से बने मंडप के बीच सात फेरे ले लिए हैं. कपल परिणय सूत्र में बंध गया है.
मीडिया की मानें तो विक्की कौशल ने शादी में पिंक कलर की शेरवानी पहनी और एक्टर ने विंटेज कार में बैठ बारात के साथ पहुंचे थे. बता दें, कैटरीना-विक्की के शादी के मंडप का कांच का है, जिसे पूरी तरह से खुशबुदार फूलों से सजाया गया. शादी में कैटरीना-विक्की के परिवार ने राजस्थानी पगड़ी पहनी हुई है.
रिपोर्टस के मुताबिक, विक्की और कटरीना ने शादी को इतना सीक्रेट रखा है कि समारोह में सिर्फ 120 मेहमानों को ही बुलाया गया है. साथ ही मेहमानों को बताया गया है कि वह अपना मोबाइल फोन होटल में ही छोड़कर आएं.
सिक्स सेंसेस फोर्ट के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस कसरत के पीछे का सच अब सामने आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime को अपनी शादी का एक्सक्लूसिव राइट्स दिया है.
मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हॉट कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियो अमेजन प्राइम वीडियो को 80 करोड़ रुपये में बेची गई हैं. बताया जा रहा है कि अमेजन (Amazon) बॉलीवुड की भव्य शाही शादियों पर फोकस करते हुए एक स्पेशल मैरिज सीरीज शुरू करने जा रहा है.
इसलिए कपल ने मीडिया और पैपराजी को इस शादी से दूर रखा और मेहमानों के लिए नॉन डिस्क्लॉज एग्रीमेंट लागू किया था. ऐसे में कैटरीना-विक्की की शादी के गवाह बने मेहमान एग्रीमेंट के मुताबिक शादी और वेन्यू से जुड़ीं तस्वीरें और वीडियो नहीं बना सके.
ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की ने 80 करोड़ में बेचे Wedding Footage Rights, इस कंपनी से हुई डील
ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ की हैं 6 बहनें और 1 भाई , जानिए कौन हैं कुंवारी और कौन ब्याही ?