ETV Bharat / sitara

अपनी पहली एक्शन फिल्म को लेकर उत्सुक हैं कार्तिक आर्यन - कार्तिक आर्यन ओम राउत फिल्म

कार्तिक आर्यन अपनी पहली एक्शन-थ्रिलर फिल्म की पूरी तैयारी कर रहे हैं, जिसे फिल्मनिर्माता ओम राउत निर्देशित करने वाले हैं. फिल्म को इंडिया और विदेश की कई जगहों पर शूट किया जाएगा.

ETVbharat
कार्तिक आर्यन अपनी पहली एक्शन फिल्म को लेकर हैं उत्सुक
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:35 PM IST

मुंबईः कार्तिक आर्यन ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोमांटिक और कॉमिक अवतार से दर्शकों का दिल जीता है. लेकिन, अब बारी है एक्शन की. 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' के निर्देशक ओम राउत की अगली फिल्म में अभिनेता भरपूर एक्शन करते हुए नजर आएंगे. 3डी में बनने वाले एक्शन-थ्रिलर को निर्मित कर रही है भूषण कुमार की टी-सीरीज, जिसे इंडिया और विदेश में कई जगहों पर शूट किया जाएगा.

कार्तिक ने अपनी पहली एक्शन फिल्म के बारे में कहा, 'मैं बहुत समय एक पूरी तरह एक्शन फिल्म करना चाह रहा था, और भूषण सर यह जानते थे. मैंने हाल ही में तानाजी देखी है... और वह बहुत कमाल की थी न सिर्फ कमाल के विजुअल्स लेकिन फिल्म में कहानी कहने का जो तरीका है, वह भी. जब बात एक्शन स्टोरीटेलिंग की हो और वह 3डी तकनीक इस्तेमाल करते हुए तब ओम राउत का कोई जवाब नहीं है.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'मैं उनकी अगली फिल्म का हिस्सा होने पर बहुत उत्सकु हूं और मैं अपनी पहली एक्शन फिल्म पर काम करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.' अभिनेता की बातों को आगे बढ़ाते हुए निर्देशक ने कहा, 'स्क्रिप्ट के शुरूआती दौर में ही मैं जानता था कि इसमें कार्तिक फिट बैठेंग और मैं खुश हूं कि वह हमारे साथ हैं.'

बाकी की कास्ट को अभी तय नहीं किया गया है.

पढ़ें- बिग बॉस 13 : शिल्पा ने घरवालों को सिखाया 'योग', वीडियो वायरल

इस बड़ी बजट की एक्शन फिल्म के साथ भूषण कुमार एक बार फिट 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'पति पत्नी और वो' और 'भूल भूलैया 2' के बाद कार्तिक के साथ काम करने जा रहे हैं.

इसी के साथ थ्रिलर फिल्म को निर्मित करने के लिए भूषण और उनकी टी-सीरीज ओम राउत और उनकी रेट्रोफाइल्स प्रा. लि. के साथ मिलकर काम करेंगे.

भूषण ने इस बारे में कहा, 'कार्तिक के साथ शुरूआत से ही कामयाब जोड़ी रही है. ओम ने जो स्क्रिप्ट लिखी थी, उसमें कार्तिक अपने रोल के लिए फिट बैठते हैं. ओम का सिनेमा के लिए जुनून और नजरिया मैंने तानाजी में देखा जिसने मुझे उनकी अगली फिल्म निर्मित करने के लिए साहस दिया. यह टी-सीरीज की इस तरह की पहली फिल्म होगी जिसमें भरपूर एक्शन होगा.'

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः कार्तिक आर्यन ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोमांटिक और कॉमिक अवतार से दर्शकों का दिल जीता है. लेकिन, अब बारी है एक्शन की. 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' के निर्देशक ओम राउत की अगली फिल्म में अभिनेता भरपूर एक्शन करते हुए नजर आएंगे. 3डी में बनने वाले एक्शन-थ्रिलर को निर्मित कर रही है भूषण कुमार की टी-सीरीज, जिसे इंडिया और विदेश में कई जगहों पर शूट किया जाएगा.

कार्तिक ने अपनी पहली एक्शन फिल्म के बारे में कहा, 'मैं बहुत समय एक पूरी तरह एक्शन फिल्म करना चाह रहा था, और भूषण सर यह जानते थे. मैंने हाल ही में तानाजी देखी है... और वह बहुत कमाल की थी न सिर्फ कमाल के विजुअल्स लेकिन फिल्म में कहानी कहने का जो तरीका है, वह भी. जब बात एक्शन स्टोरीटेलिंग की हो और वह 3डी तकनीक इस्तेमाल करते हुए तब ओम राउत का कोई जवाब नहीं है.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'मैं उनकी अगली फिल्म का हिस्सा होने पर बहुत उत्सकु हूं और मैं अपनी पहली एक्शन फिल्म पर काम करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.' अभिनेता की बातों को आगे बढ़ाते हुए निर्देशक ने कहा, 'स्क्रिप्ट के शुरूआती दौर में ही मैं जानता था कि इसमें कार्तिक फिट बैठेंग और मैं खुश हूं कि वह हमारे साथ हैं.'

बाकी की कास्ट को अभी तय नहीं किया गया है.

पढ़ें- बिग बॉस 13 : शिल्पा ने घरवालों को सिखाया 'योग', वीडियो वायरल

इस बड़ी बजट की एक्शन फिल्म के साथ भूषण कुमार एक बार फिट 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'पति पत्नी और वो' और 'भूल भूलैया 2' के बाद कार्तिक के साथ काम करने जा रहे हैं.

इसी के साथ थ्रिलर फिल्म को निर्मित करने के लिए भूषण और उनकी टी-सीरीज ओम राउत और उनकी रेट्रोफाइल्स प्रा. लि. के साथ मिलकर काम करेंगे.

भूषण ने इस बारे में कहा, 'कार्तिक के साथ शुरूआत से ही कामयाब जोड़ी रही है. ओम ने जो स्क्रिप्ट लिखी थी, उसमें कार्तिक अपने रोल के लिए फिट बैठते हैं. ओम का सिनेमा के लिए जुनून और नजरिया मैंने तानाजी में देखा जिसने मुझे उनकी अगली फिल्म निर्मित करने के लिए साहस दिया. यह टी-सीरीज की इस तरह की पहली फिल्म होगी जिसमें भरपूर एक्शन होगा.'

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Intro:Body:

कार्तिक आर्यन अपनी पहली एक्शन फिल्म को लेकर हैं उत्सुक

कार्तिक आर्यन अपनी पहली एक्शन-थ्रिलर फिल्म की पूरी तैयारी कर रहे हैं, जिसे फिल्मनिर्माता ओम राउत निर्देशित करने वाले हैं. फिल्म को इंडिया और विदेश की कई जगहों पर शूट किया जाएगा.

मुंबईः कार्तिक आर्यन कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोमांटिक और कॉमिक अवतार से दर्शकों का दिल जीता है. लेकिन, अब बारी है एक्शन की. 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' के निर्देशक ओम राउत की अगली फिल्म में अभिनेता भरपूर एक्शन करते हुए नजर आएंगे.

3डी में बनने वाले एक्शन-थ्रिलर को निर्मित कर रही है भूषण कुमार की टी-सीरीज, जिसे इंडिया और विदेश में कई जगहों पर शूट किया जाएगा.

कार्तिक ने अपनी पहली एक्शन फिल्म के बारे में कहा, 'मैं बहुत समय एक पूरी तरह एक्शन फिल्म करना चाह रहा था, और भूषण सर यह जानते थे. मैंने हाल ही में तानाजी देखी है... और वह बहुत कमाल की थी न सिर्फ कमाल के विजुअल्स लेकिन फिल्म में कहानी कहने का जो तरीका है, वह भी. जब बात एक्शन स्टोरीटेलिंग की हो और वह 3डी तकनीक इस्तेमाल करते हुए तब ओम राउत का कोई जवाब नहीं है.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'मैं उनकी अगली फिल्म का हिस्सा होने पर बहुत उत्सकु हूं और मैं अपनी पहली एक्शन फिल्म पर काम करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.'

अभिनेता की बातों को आगे बढ़ाते हुए निर्देशक ने कहा, 'स्क्रिप्ट के शुरूआती दौर में ही मैं जानता था कि इसमें कार्तिक फिट बैठेंग और मैं खुश हूं कि वह हमारे साथ हैं.'

बाकी की कास्ट को अभी तय नहीं किया गया है.

इस बड़ी बजट की एक्शन फिल्म के साथ भूषण कुमार एक बार फिट 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'पति पत्नी और वो' और 'भूल भूलैया 2' के बाद कार्तिक के साथ काम करने जा रहे हैं.

इसी के साथ थ्रिलर फिल्म को निर्मित करने के लिए भूषण और उनकी टी-सीरीज ओम राउत और उनकी रेट्रोफाइल्स प्रा. लि. के साथ मिलकर काम करेंगे.

भूषण ने इस बारे में कहा, 'कार्तिक के साथ शुरूआत से ही कामयाब जोड़ी रही है. ओम ने जो स्क्रिप्ट लिखी थी, उसमें कार्तिक अपने रोल के लिए फिट बैठते हैं. ओम का सिनेमा के लिए जुनून और नजरिया मैंने तानाजी में देखा जिसने मुझे उनकी अगली फिल्म निर्मित करने के लिए साहस दिया. यह टी-सीरीज की इस तरह की पहली फिल्म होगी जिसमें भरपूर एक्शन होगा.'

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.