मुंबईः अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी निजी और कामकाजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में हैं. अभिनेता को वैसे तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके बारे में क्या लिखा या बोला जा रहा है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में चल रही बातें उनके माता-पिता को जरूर प्रभावित करती हैं.
ग्वालियर में पैदा हुए अभिनेता के लिए साल 2019 बेहद कमाल का रहा है. चार महीने पहले, कार्तिक ने मुंबई में घर खरीदा और अपने डॉक्टर माता-पिता के साथ रह रहे हैं. सपनो के शहर में अपना आशियाना अभिनेता के ख्वाबों में से एक था जो सिल्वर स्क्रीन पर उनकी लगातार सक्सेस ने पूरा कर दिया.
एक तरफ कार्तिक का करियर हर अगली फिल्म से निखरता जा रहा है, तो दूसरी तरफ उनकी निजी जिंदगी को भी अच्छी-खासी स्पॉटलाइट मिल रही है. हालांकि, हाल ही में मध्य प्रदेश से मुंबई में शिफ्ट हुए अभिनेता के माता-पिता के लिए अपने बेटे की जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर चलने वाली कहानियों से मुंह मोड़ लेना बहुत मुश्किल है.
कार्तिक से इंटरव्यू में जब पूछा गया कि उनके माता-पिता उन्हें क्या एक रिलेशनशिप सलाह देंगे. इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि उनके मां-बाप उनसे हमेशा पूछते हैं, 'तुम्हारी जिंदगी में क्या चल रहा है?'
पढ़ें- अनन्या पांडे हुईं नेपोटिज्म कमेंट पर ट्रोल!
कार्तिक ने बात को बदलने से पहले कहा, 'वे कुछ नहीं जानते. वे सिर्फ न्यूजपेपर में पढ़ते हैं और टीवी पर इसके बारे में देखते हैं.'
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि इंटरनेट पर कथित ब्रेक-अप और अनन्या पांडे से पैच-अप की खबरें ट्रेंड करने से पहले, कार्तिक सुपरस्टार सैफ अली खान की बेटी अभिनेत्री सारा अली खान को डेट कर रहे थे. कार्तिक और अनन्या की डेटिंग की खबरों ने अभिनेता के माता-पिता संग सबको हैरान कर दिया था.
29 वर्षीय अभिनेता अब अपनी कथित एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म निर्माता इम्तियाज अली खान की अगली रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे जो कि अगले साल फरवरी में रिलीज होना तय है. इसके अलावा अभिनेता अनीस बज्मी की 'भूल भुलैया 2' में भी नजर आएंगे जो कि प्रियदर्शन की 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है. साथ ही अभिनेता ने करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म 'दोस्ताना 2' की शूटिंग भी खत्म कर ली है.