मुंबईः कार्तिक आर्यन को हाल ही में उनकी अगली फिल्म की शूटिंग के दौरान फैंस के हुजूम ने घेर लिया. अभिनेता ने बाद में वायरल वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने चाहने वालों और उनके शुभचिंतकों से घिरे हुए हैं, अभिनेता ने कहा कि इतने प्यार से वह बहुत शुक्रगुजार महसूस कर रहे हैं.
कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से वायरल वीडियो को रिपोस्ट किया जिसमें वह अपने फैंस की भीड़ के बीच फंसे हुए हैं और अपनी कार के उपर खड़े हैं.
ग्वालियर में जन्मे स्टार, कुछ समय से नौजवानों के बीच काफी शोहरत हासिल कर रहे हैं, अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म 'लव आज कल' की लाइन इस्तेमाल करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- सलमान खान की पर्सनालिटी से डरती हैं दिशा पाटनी
29 वर्षीय अभिनेता ने अपने चॉकलेटी बॉय लुक और एक्टिंग स्किल्स की बदौलत कुछ ही समय में बहुत बड़ा फैनबेस जुटा लिया है, इनमें मुख्य रूप से लड़कियां ज्यादा हैं.
पिछले साल, एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कोई फीमेल फैन कार्तिक के गाल खींच रही थी. कुछ ही समय पहले के वायरल वीडियो में, उनकी एक और फीमेल फॉलोअर घुटनों पर बैठकर उनको प्रपोज कर रही थी.
खैर, अभिनेता ने अपनी फिल्मों के जरिए अपने फैंस और को-स्टार्स का दिल जीत लेते हैं इसमें कोई शक नहीं है! कार्तिक अपनी 'लव आज कल' को-स्टार सारा अली खान के साथ कथित रोमांस की खबरों की वजह से भी काफी लाइमलाइट में बने रहे हैं. लेकिन अनन्या पांडे के साथ डेटिंग की अफवाहों ने #सार्तिक के फैंस का दिल तोड़ दिया.
वर्कफ्रंट पर कार्तिक के पास 'भूल भूलैया' और 'दोस्ताना' का सीक्वेल है. उसके अलावा वैलेंटाइन्स डे के मौके पर उनकी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'लव आज कल' भी रिलीज हो रही है.