मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के दौरान सभी अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं और उन्हें एंटरटेन कर रहे हैं.
कार्तिक आर्यन भी इस बीच कई मजेदार वीडियोज शेयर कर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह अपनी बहन को खराब खाना बनाने की सजा देते नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो की आलोचना हुई इसके बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया है.
बीते दिनों कार्तिक ने एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में वह रोटी खाते नजर आ रहे थे. इसमें उन्होंने खराब खाना बनाने पर अपनी बहन की चोटी खींची और उन्हें खिड़की से फेंकते दिखाई दिए थे. उन्होंने कैप्शन में लिखका था, 'क्वॉलिटी के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं' हालांकि यह वीडियो मजाक में बनाया गया था लेकिन ऑनिर, सोना महापात्रा सहित कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई.
ऑनिर ने इसे मूर्खतापूर्ण बताया और कहा कि यह घरेलू हिंसा है फनी नहीं. वहीं सोना महापात्रा ने महिला विरोधी बताया है.
सोशल मीडिया पर ऐसे कॉमेंट्स के बाद कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम से यह पोस्ट डिलीट कर दिया है. इस बीच कार्तिक ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए हैं. इनमें उनके एक कोरोना पर मोनोलॉग की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की थी. वहीं वह 'कोकी पूछेगा' मेंउन्होंने कोरोना सर्वाइवर्स से बात करके लोगों को जागरूक करने की कोशिश भी की है.
पढ़ें- कार्तिक आर्यन नहीं करते खाने की क्वालिटी से समझौता, साझा किया मजेदार वीडियो
कार्तिक ने पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपये देकर कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए भी आगे आ चुके हैं.