मुंबईः अभिनेता कार्तिक आर्यन की पहली एक्शन फिल्म जिसे निर्देशक ओम राउत बनाने वाले थे उसके निर्माताओं ने प्रोजेक्ट पर फिलहाल रोक लगाने का फैसला लिया है, इसकी वजह है कि वे फिल्म को विदेश में शूट करना चाहते हैं जो कि कोरोना वायरस महामारी के चलते फिलहाल मुमकिन नहीं है.
भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित 3डी एक्शन फिल्म को इंडिया और विदेश की कई जगहों पर शूट किया जाना था. हालांकि, निर्माताओं ने प्रोजेक्ट को बाद में करने का फैसला लिया है.
फिल्म के एक करीबी सोर्स ने पीटीआई को बताया, 'हम इसे (फिल्म) बाद में कर रहे हैं. इसे रोका गया है क्योंकि इसमें विदेश की लोकेशन भी शामिल है जहां अभी शूटिंग नहीं हो सकती. टीम को हांगकांग में शूट करना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से मुमकिन नहीं है. हम देख रहे हैं कि क्या कर सकते हैं. और भी कई जगहें थीं. यह एक शानदार एक्शन फिल्म है.
राउत ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू इसी साल 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' से किया है जिसमें अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल लीड रोल्स में थे. पीरियड एक्शन फिल्म ने दुनियाभर में करीब 350 करोड़ का बिजनेस किया था.
वहीं, अभी तक बिना टाइटल वाली एक्शन फिल्म कार्तिक का अगला बॉलीवुड वेंचर है.
टीम अब स्क्रिप्ट में भी थोड़े बदलाव कर रही है लेकिन वे फिर भी एक्शन फिल्म ही बनाने वाले हैं.
सोर्स ने बताया, 'दोनों (आर्यन और राउत) फिल्म को लेकर प्रतिबद्ध हैं. वे फिल्म बनाना चाहते हैं. टीम को स्क्रिप्ट में बदलाव करना पड़ेगा क्योंकि शूटिंग (हांगकांग में) करना मुश्किल है.'
इसके अलावा आर्यन की आने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 2' जिसे वह अनीस बज़्मी के साथ शूट करने वाले थे, उस पर कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव पड़ा है, आखिरी बार इसकी शूटिंग मार्च महीने में लखनऊ में की गई थी.
अभिनेता 2008 की ब्लॉकबस्टर ड्रामा 'दोस्ताना' के सीक्वल में भी नजर आएंगे.
पढ़ें- करीना-अभिषेक ने बॉलीवुड में पूरे किए 20 साल, फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी शुरुआत
फिल्म को नए निर्देशक कॉलिन डी कुन्हा निर्देशित करेंगे और उसके निर्माता करण जौहर हैं जिसमें जान्हवी कपूर और न्यूकमर लक्ष्य लालवानी भी लीड रोल में हैं.
(इनपुट्स- पीटीआई)