बेंगलुरूः बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान ने शनिवार को बेंगलुरू में अपनी अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुड न्यूज' के बारे में बात करते हुए फैशन के बारे में भी बातचीत की और अहम फैशन टिप्स बताए.
कूल ब्लैकटॉप और बॉयफ्रेंड ब्लू जींस पहनी हुईं और खुले बालों में कमाल लग रहीं करीना कपूर ने कहा कि वह ऐसा कुछ पहनना बहुत पसंद करती हैं जिसमें वह कंफर्टेबल महसूस करें, और जो उन्हें यंग और अच्छा फील कराए.
जब अभिनेत्री से उनके फैशन के बारे में पूछा गया कि वह किसे सबसे ज्यादा अहम मानती हैं तो उन्होंने ब्लैक ट्राउजर्स और प्यारी सी ब्लैक ड्रेस पर पॉइन्ट आउट किया.
जब वी मेट ने शहर में एक फैशन स्टोर को लॉन्च करते हुए कहा, 'दिसंबर में होना पार्टी सीजन है, मेरे पास ब्लैक ट्राउजर्स और प्यारी सी ब्लैक ड्रेस है जो दिसंबर के पर्फेक्ट बनाता है.'
पढ़ें- 'गुड न्यूज' को प्रमोट करने के लिए अक्षय, दिलजीत ने लिया लेबर पेन टेस्ट
अशोका एक्टर ने सर्दियों के लिए भी अपने फैशन के बारे में बताते हुए कहा कि वह अपनी लिस्ट में कलरफुल स्वेटर्स भी जोड़ेंगी.
अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म कॉमेडी की है लेकिन आखिर में थोड़ा सा ड्रामा बढ़ जाता है.
फिल्म में अभिनेत्री के अलावा अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में हैं. राज मेहता द्वारा डायरेक्टेड और धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रोड्यूस फिल्म क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इनपुट्स- एएनआई