मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने बेटे तैमूर अली खान की एक क्यूट फोटो शेयर की है.
फोटो में तैमूर ने काले रंग की जीन्स और व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई है. वह अपने हाथ में क्रिकेट का बैट लेकर पिच पर खड़े नजर आ रहे हैं और खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
करीना ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "आईपीएल में कोई जगह है? मैं भी खेल सकता हूं."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दरअसल, करीना कपूर खान ने यह पोस्ट तैमूर की ओर से की है. करीना द्वारा साझा की गई इस फोटो पर उनके फैंस जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
इन दिनों करीना अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए दिल्ली आई हुई हैं.
बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने हाल ही में अपने दूसरे बेबी की अनाउंसमेंट भी की थी.
खबरों के मुताबिक, फिल्म में करीना के बेबी बंप को वीएफएक्स की मदद से छिपाया जाएगा. इस फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
पढ़ें : मानुषी छिल्लर ने की अक्षय संग 'पृथ्वीराज' की शूटिंग शुरू
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के बाद करीना कपूर खान करण जौहर की फिल्म 'तख्त' की शूटिंग शुरू करेंगी. जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे.