हैदराबाद : अभिनेत्री करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सैफ अली खान के साथ अपने बेटों इब्राहिम और तैमूर के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. इस फोटो को फैन्स बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
तस्वीर को शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा, तस्वीर को शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'फेवरेट बॉयज, #बाप-बेटे.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि अभिनेत्री ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर इस प्यारी तिकड़ी की फोटो शेयर की है. फोटो देख कर लग रहा है कि इब्राहिम हाल ही में सैफ के घर गये हुए हैं. परिवार के साथ मस्ती की झलक अभिनेत्री ने कैमरे में कैद कर ली है.
इंस्टाग्राम पर अब तक इस तस्वीर को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. तस्वीर में सैफ घर की रसोई में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि सोमवार को इब्राहिम को अपने पिता के घर जाते हुए देखा गया था.
बेबो की इस पोस्ट को देख कर कहा जा सकता है कि उनके अमृता सिंह के बच्चों के साथ भी मजबूत रिश्तें हैं.
बता दें कि सैफ और पहली पत्नी अमृता सिंह के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम को कई बार बेबो और उनके घर पर जाते हुए देखा गया है. यहां तक कि सारा और सैफ ने कॉफी विद करण शो में कहा था कि वह सभी खुशहाल परिवार हैं.
पढ़ें : कंगना ने ऋतिक से पूछा, एक छोटे से अफेयर पर कब रोना बंद करोगे?
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर ने आमिर खान के साथ अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग पूरी कर ली है. करीना ने इंस्टाग्राम पर शूट के आखिरी दिन की तस्वीर शेयर की थी.