हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की है, जिसे उनके फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहें है. इस फोटो की खास बात यह है कि एक्ट्रेस फोटो में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आ रहीं हैं.
बता दें कि फोटो शूटिंग सेट से शेयर की गई है. करीना कपूर ने अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "हम दोनों पूमा के सेट पर...." प्रेगनेंसी के बावजूद भी करीना ने काम करना नहीं छोड़ा जो महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
तस्वीर पोस्ट करने के तुरंत बाद उनके फैन्स पोस्ट पर कमेंट और लाइक करने लगें. पोस्ट अपलोड होने के एक घंटे से भी कम समय में फोटो को 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की तस्वीरें साझा करती हैं. सैफ और करीना, जो सैफिना के नाम से जाने जाते हैं, दोनों ने 2012 में शादी की और 2016 में बेटे तैमूर का जन्म हुआ.
करीना हाल ही में हिमाचल प्रदेश से लौटी हैं, जहां वह सैफ के साथ समय छुट्टियां मना रहीं थीं. सैफ हिमाचल प्रदेश में अपनी आगामी फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग के लिए गये थे.
पढ़ें : करीना कपूर ने अपने 'सैफ-हैवेन' के साथ शेयर की फोटो
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर ने आमिर खान के साथ अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग पूरी कर ली है. करीना ने इंस्टाग्राम पर शूट के आखिरी दिन की तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने लिखा, 'और जर्नी खत्म होने वाली है. आज मैंने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म की.'