ETV Bharat / sitara

करण ने किया 'कन्फर्म', 'डियर कॉमरेड' रीमेक के लिए नहीं किया किसी को फाइनल - Janhvi Kapoor

बीते कई दिनों से आ रहीं खबरों के मुताबिक, करण इस फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर को लेने वाले हैं.

Filmmaker Karan Johar
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 5:55 PM IST

मुंबई: फिल्मकार करण जौहर ने स्पष्ट कर दिया है कि तेलुगू फिल्म 'डियर कॉमरेड' की हिंदी रीमेक के लिए न तो किसी भी मुख्य कलाकार पर विचार किया गया है और न ही इस बारे में किसी से कोई बात की गई है.

बीते कई दिनों से आ रहीं खबरों के मुताबिक, करण इस फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर को लेने वाले हैं.

करण ने गुरुवार शाम को ट्वीट करते हुए कहा, "26 जुलाई को रिलीज हो रही 'डियर कॉमरेड' की टीम को अपार सफलता के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं! इसके साथ ही एक स्पष्टीकरण भी. अभी तक फिल्म के लिए किसी भी लीड एक्टर्स पर न ही विचार किया गया है और न ही किसी से कोई बात की गई है."

करण ने इस बात पर जोर दिया कि इस फिल्म को बनाने की योजना पर अभी काम चल रहा है.

  • All the best and big success to the team of #DearComradeOnJuly26th ! Also a CLARIFICATION! No lead actors have been considered or approached for the film as yet! The planning for this lovely film is underway!

    — Karan Johar (@karanjohar) July 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि करण ने 24 जुलाई को इस बात की घोषणा की थी कि अभिनेता विजय देवरकोंडा की आगामी तेलुगू फिल्म 'डियर कॉमरेड' की हिंदी रीमेक को वह बनाने जा रहे हैं.करण अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत इस प्रोजेक्ट का निर्माण करने के लिए काफी उत्साहित हैं.

मुंबई: फिल्मकार करण जौहर ने स्पष्ट कर दिया है कि तेलुगू फिल्म 'डियर कॉमरेड' की हिंदी रीमेक के लिए न तो किसी भी मुख्य कलाकार पर विचार किया गया है और न ही इस बारे में किसी से कोई बात की गई है.

बीते कई दिनों से आ रहीं खबरों के मुताबिक, करण इस फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर को लेने वाले हैं.

करण ने गुरुवार शाम को ट्वीट करते हुए कहा, "26 जुलाई को रिलीज हो रही 'डियर कॉमरेड' की टीम को अपार सफलता के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं! इसके साथ ही एक स्पष्टीकरण भी. अभी तक फिल्म के लिए किसी भी लीड एक्टर्स पर न ही विचार किया गया है और न ही किसी से कोई बात की गई है."

करण ने इस बात पर जोर दिया कि इस फिल्म को बनाने की योजना पर अभी काम चल रहा है.

  • All the best and big success to the team of #DearComradeOnJuly26th ! Also a CLARIFICATION! No lead actors have been considered or approached for the film as yet! The planning for this lovely film is underway!

    — Karan Johar (@karanjohar) July 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि करण ने 24 जुलाई को इस बात की घोषणा की थी कि अभिनेता विजय देवरकोंडा की आगामी तेलुगू फिल्म 'डियर कॉमरेड' की हिंदी रीमेक को वह बनाने जा रहे हैं.करण अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत इस प्रोजेक्ट का निर्माण करने के लिए काफी उत्साहित हैं.
Intro:Body:

मुंबई: फिल्मकार करण जौहर ने स्पष्ट कर दिया है कि तेलुगू फिल्म 'डियर कॉमरेड' की हिंदी रीमेक के लिए न तो किसी भी मुख्य कलाकार पर विचार किया गया है और न ही इस बारे में किसी से कोई बात की गई है.

बीते कई दिनों से आ रहीं खबरों के मुताबिक, करण इस फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर को लेने वाले हैं.

करण ने गुरुवार शाम को ट्वीट करते हुए कहा, "26 जुलाई को रिलीज हो रही 'डियर कॉमरेड' की टीम को अपार सफलता के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं! इसके साथ ही एक स्पष्टीकरण भी. अभी तक फिल्म के लिए किसी भी लीड एक्टर्स पर न ही विचार किया गया है और न ही किसी से कोई बात की गई है."

करण ने इस बात पर जोर दिया कि इस फिल्म को बनाने की योजना पर अभी काम चल रहा है.

बता दें कि करण ने 24 जुलाई को इस बात की घोषणा की थी कि अभिनेता विजय देवरकोंडा की आगामी तेलुगू फिल्म 'डियर कॉमरेड' की हिंदी रीमेक को वह बनाने जा रहे हैं.

करण अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत इस प्रोजेक्ट का निर्माण करने के लिए काफी उत्साहित हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.